किराड़ समाज का नववर्ष मिलन: राधाकृष्ण के भजनों पर नृत्य कर ठाकुर जी को रिझाया

0
65

कोटा। श्री कल्याणराय जी क्षत्रिय किराड़ विकास समिति का हिन्दु नववर्ष एवं होली मिलन समारोह रविवार को श्रीनाथपुरम स्थित छात्रावास पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमैन रामकुमार मेहता, किराड़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास मेहता तथा प्रदेश प्रवक्ता आशीष मेहता थे। अध्यक्षता शिशुपाल मेहता ने की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक मेहता विशिष्ठ अतिथि थे।

कार्यक्रम में विभिन्न झांकियों के साथ नृत्य और भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। महिलाओं ने राधाकृष्ण के भजनों पर नृत्य कर ठाकुर जी को रिझाया। सभी ने पुष्पों से होली खेलकर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए आशीष मेहता ने कहा कि हमारा नववर्ष संपूर्ण प्रकृति मनाती है। जब पेड़ों पर पुराने पत्ते झड़ जाते हैं और नए पत्ते पुष्पित और पल्लवित होते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के घर धन-धान्य से परिपूर्ण होते हैं और ऋतुओं का भी परिवर्तन होता है। इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की। महाराज युधिष्ठिर का भी राज्याभिषेक हुआ था।

कार्यक्रम में महासचिव गजेंद्र मेहता, कोषाध्यक्ष रमेशचंद मेहता, युवा अध्यक्ष धनराज मेहता, महिला इकाई की महासचिव अनुराधा मेहता, सुनीता मेहता, पंचायत समिति सदस्य नगेंद्रबाला मेहता, कुसुमलता, रामचरण मेहता, रामगोपाल मेहता, गजेन्द्र मेहता, अशोक मेहता, मनीष मेहता समेत कई लोग उपस्थित रहे।