300 से ज्यादा युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़, भाजपा का दामन थामा

0
48
युवाओं ने वंशवादी विचारधारा को नकारकर राष्ट्रवादी विचारधारा को अपनाया -हरिकृष्ण बिरला

कोटा। Youth Congress workers joined BJP: उपभोक्ता हाॅलसेल भण्डार कोटा अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला के मुख्य आतिथ्य व भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में कोटा उत्तर विधानासभा रामपुरा मण्डल से शुभम मेहरा व अभिषेक जैन के नेतृत्व में 300 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को छोड़, भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने सभी युवाओं को भारतीय जनता पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता दिलवायी।

उपभोक्ता हाॅलसेल भण्डार कोटा अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला ने इस अवसर पर कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, और आज इन युवाओं ने कांग्रेस का हाथ छोडकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के लोककल्याणकारी नीतियों व सेवा कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। युवा कार्यकर्ताओं में भारी जोश है।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ , सबका विश्वास के सिद्धांत को लेकर चलती है। ये सभी युवा आज राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर यहां आये है और भारतीय जनता पार्टी पर अपना भरोसा जताया है।

राकेश जैन ने 3 अप्रेल 2024 को कोटा-बूंदी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के नामांकन रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया। जिस पर सभी युवाओं ने जोश के साथ ओम बिरला को प्रचंड बहुमत से जिताने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर रामपुरा मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील जायसवाल, सोशल मीडिया सहसंयोजक हीमांशु सैनी, पूर्व पार्षद रमेश आहूजा, अभिषेक जैन, शुभम मेहरा, प्रमोद लोधा, विजय चावरिया, रवि बना, देवेन्द्र मीणा, दीपक पंडित, श्याम सोनी, बृजेश आसोद, मोनिश भूमलिया, योगेश भूमलिया सहित बडी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।