मुम्बई सेन्ट्रल-हिसार-मुम्बई दूरन्तो एक्सप्रेस का कल से कोटा में ठहराव

0
73

कोटा। रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 12239/12240 मुम्बई सेन्ट्रल-हिसार-मुम्बई सेन्ट्रल दूरन्तो एक्सप्रेस का कोटा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए 5 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12240 हिसार-मुम्बई सेन्ट्रल दूरन्तो एक्सप्रेस कोटा स्टेशन पर 29 फरवरी से शाम 20.05 बजे पहुँचकर 20.10 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12239 मुम्बई सेन्ट्रल-हिसार दूरन्तों एक्सप्रेस कोटा स्टेशन पर 4 मार्च से सुबह 10:00 बजे पहुँचकर 10:05 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी।