सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल मई सेशन एग्जाम के लिए ऐसे भरें फॉर्म

0
105

नई दिल्ली। ICAI CA May Exam 2024: सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल मई सेशन एग्जाम के लिए आज से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जाएंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से मई 2024 सत्र के लिए आयोजित होने वाली सीए परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगी।

इस दाैरान कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर अप्लाई करना होगा। जारी शेड्यूल के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फॉर्म एडिट करने का विकल्प 3 से 9 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। इस अवधि में उम्मीदवारों के पास परीक्षा शहर, परीक्षा का माध्यम बदलने का विकल्प होगा।

सीए मई- जून सेशन परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां

  • ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने की शुरूआत- 2 फरवरी 2024
  • ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 23 फ़रवरी 2024
  • ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (600 रुपये विलंब शुल्क के साथ)-2 मार्च 20024

सीए मई-जून परीक्षाओं का शेड्यूल
सीए मई-जून फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 20, 22, 24 और 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। सीए ग्रुप 1 के लिए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम परीक्षा का आयोजन 3, 5 और 7 मई, 2024 को कंडक्ट कराई जाएंगी। वहीं, ग्रुप II परीक्षाएं 9, 11 और 13 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, सीए फाइनल ग्रुप 1 के लिए फाइनल परीक्षाएं 2, 4 और 6 मई, 2024 को और ग्रुप II एग्जाम 8, 10 और 12 मई, 2024 को कंडक्ट कराई जाएंगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  1. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आईसीएआई सीए की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर पर जाना होगा।
  2. इसके बाद, सीए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
    अब ताजा पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें। व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक विवरण भरें।
    सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
    आईसीएआई सीए परीक्षा रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें।
    फाइनल सबमिशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।