कोटा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी का 190 लाख का बजट, 7 प्रतिशत लाभांश की घोषणा

0
40

कोटा। दी कोटा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. की पांच वर्षों की आमसभा बुधवार को भामाशाह मण्डी स्थित किसान भवन में आयोजित की गई। महाप्रबंधक बीना बैरवा ने बताया कि आमसभा में अध्यक्ष निहाल सिंह ने गत वर्ष 2018-19 से 2022-23 में स्वीकृत आय-व्यय की पुष्टि व वर्ष 2023-24 के प्रस्तावित बजट,ऑडिट रिपोर्ट,गत वर्षो के लाभ-हानि व संतुलित चित्र का अनुमोदित करवाया। आमसभा में वर्ष 2023-24 के लिए 190 लाख रुपये का बजट व सदस्यों को 7 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की गई। इस अवसर पर सक्रिय रूप से कार्य करने वाले 17 सदस्यों को माला,शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सोसायटी के अध्यक्ष निहाल सिंह ने बताया कि 29वीं आम सभा में मुख्य अतिथि कोटा उपभोक्ता होलसेल भण्डार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला थे, जबकि आमसभा की अध्यक्षता कोटा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ व कोटा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने की। महाप्रबंधक बीना बैरवा ने आमसभा में किसानों के द्वारा पूछे प्रश्नों का उत्तर दिया।

समिति के नियमों से रहें जागरूक
मुख्य अतिथि हरिकृष्ण बिरला ने पांच वर्षो की आमसभा आयोजित करने पर सदस्यों का बोर्ड को साधुवाद देते हुए कहा कि आमसभा सदस्यों की अपनी बात कहने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि सोसायटी के बायलॉज के अनुसार समितियां अपने कार्य को पूरा करे और सदस्य इन नियमों के प्रति जागरूक रहे। जो समिति नियमों के अनुसार कार्य करती है वहीं प्रगति के रथ पर सक्रिय होकर कार्य कर सकती है। उन्होंने कहा कि यहि कारण है कि मार्केटिंग सोसायटी लगातार मुनाफे में है यदि नियमों की पटरी पर संस्था की रेल चलेगी तो वह सफलता के प्लेटफार्म तक अवश्य पहुचेगी। उन्होंने महिला जीएसएस पर रोजगार सृजन की बात भी मंच से कही।

सदस्य सोसायटी से व्यवहार करें
कोटा सरस डेयरी एवं भूमि विकास बैंक अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने कहा कि सदस्यों को सोसायटी से अधिक से अधिक व्यवहार करना चाहिए। इससे सोसायटी की योजनाओं को लाभ किसानों को मिलेगा और सोसायटी की आय में वृद्धि होगी। उन्होने प्रत्येक जीएसए में सरल पार्लर खोलने की योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इसके तहत हजारों रूपये के डीप फ्रिज भी सरस पार्लर पर दिए जा रहे है। सोसायटी की योजना को किसानों के द्वार अर्थात गांव—गांव तक जाकर उन्हे बताने व समझाने के लिए राठौड़ ने सोसायटी अधिकारियो को निर्देशित भी किया।

संस्था का प्रगति प्रतिवेदन
अध्यक्ष निहाल सिंह राठौड़ ने आमसभा का प्रथम प्रतिवेदन पढकर आमसभा से पुष्टि करवाई। अपने उद्बोधन में आमसभा में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत पांच वर्षो से संस्था निरंतर लाभ अर्जित कर रही है। वर्ष 2022—23 में लाभ 43.85 लाख रुपये है। वर्तमान में 27 ग्राम सेवा सहकारी समितियां, 14 अन्य प्राथमिक सहकारी समितियां व 1096 व्यक्तिगत सदस्यों की मार्केटिंग सोसायटी किसानों को समर्पित संस्था है। संस्था की हिस्सा राशि 35.47 लाख रुपये से बढ़कर 38.61 लाख रुपये हो चुकी है। उन्होने संस्था की भविष्य की गतिविधियों के अवगत करवाते हुए कहा कि वाटर फिल्टर,ग्रेडिंग प्लांट एवं सुपर मार्केट संचालन, कृषि आदान केन्द्र प्रारंभ करने की योजना तैयार की जा रही है।

आमसभा में समस्या का समाधान
सैण्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह ने कहा कि आमसभा में किसानों की समस्या से अवगत होना सबसे अच्छा साधन है। हमें निरंतर आमसभा आयोजित कर किसानों से रूबरू होना चाहिए। उन्होने कहा कि आमसभा की चर्चा से समस्या का समाधान निकलता है। उन्होंने किसानों की कृषि उपज की सही दर से भुगतान की बात भी कही।उन्होने किसानों को अपनी उपज सोसायटी के माध्यम से बेचने पर बल दिया। उन्होंने एग्रो प्रोसेसिंग,लहसुन ग्रेडिंग में मिलने वाली सब्सिडी के बारे में बताया। सहकारिता विभाग कोटा खंड के अतिरिक्त रजिस्ट्रार बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने संस्था की बैलेंस शीट का अवलोकन कर उस पर अपनी संतुष्टि प्रकट करते हुए कहा कि सोसायटी की प्रगति संतोषजनक है। सोसायटी को सदस्यों की भावना के अनुरूप कार्य करना चाहिए।