मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार में मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन लाल निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 73,200 के करीब कारोबारर करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 42 अंक टूटकर 22,050 के करीब पहुंच गया।
आईटी और फार्मा सेक्टर में बिकवाली से दबाव दिखा। जबकि मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी दिखी। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 759 अंक उछलकर 73,327 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर बीपीसीएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल के स्टॉक टॉप गेनर रहे। जबकि, विप्रो, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, आज आईटी शेयरों में गिरावट आई। आज टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति और एशियन पेंट्स के स्टॉक टॉप गेनर हैं।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर थे। मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के अवसर पर सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 78.29 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,085.72 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।