कोटा। रेल प्रशासन ने कोटा-पटना एक्सप्रेस के परिवर्तित मार्ग के फेरे बढ़ाए हैं। गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार 02 ट्रिप 18 एवं 19 जनवरी को अपने प्रारम्भिक स्टेशन प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग की ट्रिप को बढ़ाकर 21 जनवरी किया गया है।
इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस को 16, 20, 21 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी अर्थात यह गाड़ी अब दोनों दिशाओं में 03-03 ट्रिप इस मार्ग पर अपने पूर्व मार्ग के बजाय लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद होकर जायेगी।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बारांबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद खण्ड पर दोहरीकरण नान इंटरलाकिंग कार्य जफ़रगंज, मालीपुर एवं तुलसी नगर स्टेशनों पर नानइंटरलाकिंग कार्य किया जाना है।
इस कारण पूर्व में एक दिशा में कोटा-पटना एक्सप्रेस उक्त कार्य अवधि में दो ट्रिप लखनऊ-वाराणसी के मध्य परिवर्तित मार्ग से चलाने जाना प्रस्तावित था जिसे बढ़ाकर दोनों दिशों में तीन-तीन ट्रिप किया गया है। यह गाड़ी दोनों दिशा में निर्धारित तिथियों में लखनऊ-वाराणसी के मध्यवर्ती स्टेशन अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज एवं जौनपुर नहीं जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, NTES, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके ही यात्रा करें।