मुंबई। अधिकांश उत्पादक क्षेत्रों में कम पैदावार के कारण वर्ष 2023-24 के सत्र में कपास का उत्पादन लगभग आठ प्रतिशत घटकर 294.10 लाख गांठ रह सकता है। भारतीय कपास संघ (सीएआई) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक अनुमान में यह जानकारी दी गई है।
सीएआई के अध्यक्ष अतुल गनात्रा ने बताया, ‘‘देश के उत्तरी क्षेत्र में ‘पिंक बॉल वर्म’ कीट के संक्रमण के कारण इस वर्ष उत्पादन 24.8 लाख गांठ घटकर 294.10 लाख गांठ रहने का अनुमान है, जबकि एक अगस्त से 15 सितंबर तक के 45 दिन तक बारिश नहीं होने के कारण दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में भी उपज प्रभावित होगी।’
सीएआई ने कहा कि कपास सत्र 2023-24 के लिए निर्यात पिछले साल के समान स्तर पर लगभग 14 लाख गांठ रहने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2022-23 सत्र में निर्यात 15.50 लाख गांठ का हुआ था।