मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव के हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। बाजार में सपाट शुरुआत के बाद बिकवाली दिखी हालांकि उसके बाद खरीदारी लौटने से बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। बुधवार को सेंसेक्स 92.47 (0.14%) अंकों की बढ़त के साथ 66,023.24 के स्तर पर जबकि निफ्टी 28.45 (0.14%) अंक चढ़कर 19,811.85 के लेवल पर बंद हुआ।
इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में तेजी और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला। हालांकि, वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार की बढ़त को सीमित कर दिया।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 65,839.62 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 66,063.43 के हाईएस्ट लेवल तक गया। अंत में यह 92.47 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 66,023.24 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 28.45 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,811.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी-50 की 29 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 20 के शेयर लाल निशान में बंद हुए जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।
टॉप 5 गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एनटीपीसी (NTPC Share) के शेयर में सबसे ज्यादा 1.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। साथ ही पावर ग्रिड, टाइटन, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले और आईटीसी के शेयर पॉजिटिव नोट में बंद हुए।