29 वर्षों से डांडिया की परंपरा का निर्वहन कर रहा है माहेश्वरी समाज: राजेश बिरला

0
68

माहेश्वरी नवोदिता मंडल के तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव का समापन

कोटा। माहेश्वरी समाज कोटा के तीन दिवसीय डांडिया नवोत्सव के अंतिम दिन तीन दिन के विजेताओं के मध्य डांडिया प्रतियोगिताओ के विभिन्न चरणों का आयोजन किया गया। माहेश्वरी नवोदिता मण्डल की अध्यक्ष कृतिका सांभरिया व सचिव लव्या लड्डा ने बताया कि अंतिम दिन नन्हे बच्चो, जूनियर बच्चो, सीनियर पुरूष व महिलाओं के मध्य डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सरंक्षिका अंजना शारदा, सुनिता मूंदडा व पूजा मालपानी ने बताया कि प्रतियोगिता में मिनी बच्चों में पर्व जाखेटिया, दिव्यांश मालपानी, जूनियर लड़के जय मालपानी व लक्ष लखोटिया तथा बालिकाओं में नूपुर लोहिया, सनी काबरा तथा सीनियर लड़कों में अभिमन्यु गुप्ता तथा नैतिक काबरा इसी क्रम में सीनियर लड़कियां लावण्या बाघला व उत्कर्षा लखोटिया विजेता रहीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अ.भा. माहेश्वरी महासभा पश्चिमांचल के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला रहे तथा अध्यक्षता अ.भा. माहेश्वरी महिला संगठन की निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी तथा विशिष्ट अतिथि हितकारी विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सूरज बिरला रही। कार्यक्रम में वितरित आकर्षक पुरस्कार के प्रायोजक साबू, मोहता परिवार, आशा माहेश्वरी परिवार, प्रकाश तापडिया, सुरेश काबरा, अंजुल डागा व सीमा मालपानी रहीं।

बिरला ने इस अवसर पर कहा कि लगभग 29 वर्षों से माहेश्वरी समाज द्वारा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष नवोदिता मण्डल ने बढचढ कर उत्साह से समारोह का आयोजन किया और समाज की परम्परा को नई उचाई पर ले गई। उन्होंने मण्डल की अध्यक्ष कृतिका सांभरिया व सचिव लव्या लड्डा, कोषाध्यक्ष नैंसी लखोटिया सहित सभी के संयुक्त प्रयास की प्रशंसा की।

आशा माहेश्वरी ने कहा कि समाज की नवोदिताओं का प्रयास बहुत सुंदर व आकर्षक रहा। उन्होंने इस आयोजन को पेशेवर ढंग से पूरा किया और आभास तक नहीं होने दिया कि यह नवोदिताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम है। मंच संचालन निशाधूत, प्रेरणा मूंदडा व प्रियंका राठी ने किया। समारोह में डांडिया उत्सव के विजेता, नवोदिता विजेता तथा सहयोगकर्ताओं को मंच पर पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर मंत्री बिट्ठलदास मूंदडा, उपाध्यक्ष नंद किशोर कहाल्या, सह मंत्री घनश्याम मूंदडा, पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष केजी जाखेटिया, मंत्री रामचरण धूत, माहेश्वरी सेवा संस्थान नया कोटा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भण्डारी व सचिव दामोदर मूंदडा, कोटा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेशचंद्र काबरा मंत्री, ओम प्रकाश गट्टानी, महिला मण्डल अध्यक्ष प्रीति राठी व सचिव सरिता मोहता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।