बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 325 अंक गिरकर 65520 पर, निफ्टी 19600 से नीचे

0
97

मुंबई। Stock Market Opened बिकवाली के दबाव में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को लाल निशान के साथ हुई। बाजार के सभी मुख्य सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 324.74 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 65,520.08 अंक और एनएसई निफ्टी 102.75 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,535.05 अंत पर बना हुआ है।

एनएसई पर सुबह 9:30 बजे तक 884 शेयर हरे निशान में और 888 शेयरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा था। आज ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और एफएमसीजी के साथ सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर्स हैं।मारुति सुजुकी, रिलायंस, जेएसडब्लू स्टील, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील, भारती एयरटेस, आईटीसी, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस के शेयर लाल निशान में खुले हैं।

वैश्विक बाजारों में गिरावट
एशिया के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। टोक्यो, हांगकांग और बैंकॉक के बाजारों में 1.5 प्रतिशत से लेकर 3.25 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। यूरोपीय बाजार भी शुक्रवार के सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का मुख्य सूचकांक डाओ जोन्स शुक्रवार को गिरकर बंद हुआ था। एफआईआई की ओर से 1685 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई थी। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.87 प्रतिशत गिरकर 89.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।।