मुंबई। शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 30 अंक की तेजी के साथ 65100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 6 अंक की मामूती गिरावट देखने को मिल रही है, यह 19,340 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में तेजी देखने को मिल रही है।
जियो फाइनेंशियल के शेयर में अपर सर्किट
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) के शेयर में आज भी 5% का अपर सर्किट लग गया है। इससे पहले बीते दिन भी शेयर 5% अपर सर्किट के साथ बंद हुआ था। कंपनी के शेयर 21 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 265 रुपए और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 262 रुपए पर लिस्ट हुए थे।