सेंसेक्स 118 अंक उछल कर 66,646 पर और निफ्टी 19,800 के करीब

0
147

मुंबई। Stock Market Today: हफ्ते के दूसरे काराबारी दिन के शुरुआती घंटो में वैश्विक बाजार के मजबूत रुझान और आईटी शेयरों में खरीदारी के कारण बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

फ़िलहाल सेंसेक्स 118.13 अंक उछल कर 66,645.80 और निफ्टी 41.8 की तेजी के साथ 19,795.60 पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी 66 अंक चढ़कर 45,718 पर ट्रेड कर रहा है। BSE मिड कैप 67 अंक की तेजी के साथ 30,486 और BSE स्मॉल कैप 253 अंक चढ़कर 35,255 पर ट्रेड कर रहा है।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, इंफोसिस और भारती एयरटेल टॉप गेनर रहे तो

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, आईसर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं पावर ग्रिड कॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल, यूपीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिन्सर्व के शयेर टॉप लूजर रहे।

विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और शंघाई बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि सोमवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान पर बंद हुए थे।

कच्चा तेल भी महंगा
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत बढ़कर 85.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल यानी सोमवार को 701.17 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।