सेंसेक्स 245 अंक चढ़कर 61,806 पर, निफ़्टी 18,200 के पार

0
73

नई दिल्ली। शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को हरे निशान पर खुला। फ़िलहाल सेंसेक्स 245.33 अंक चढ़कर 61,805.97 पर ट्रेड कर रहा है और निफ्टी 50, 57.05 अंक की तेजी के साथ 18,238.80 पर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी भी आज 202 अंक के उछाल के साथ 43,903 पर कारोबार कर रहा है। BSE मिड कैप 48 अंक की तेजी के साथ 26,377 पर कारोबार कर रहा है तो वहीं BSE स्मॉल कैप 134 अंक चढ़कर 30,009 पर ट्रेड कर रहा है।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर: सुबह 10 बजे तक बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एचडीएफसी और भारती एयरटेल टॉप गेनर रहे हैं।वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स टॉप लूजर रहे हैं।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर: बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, JSW स्टील, एचडीएफसी लाइफ के शेयर टॉप गेनर रहे हैं। वहीं डीविस लैब, अदाणी पोर्ट्स, एमएम, टाटा मोटर्स और आईसर मोटर्स के शेयर अभी तक टॉप लूजर रहे हैं।

मेटल और बैंक सेक्टर में तेजी
मेटल और बैंक सेक्टर में आज तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल सेक्टर में हिंडाल्को, वेदांता, रत्नामनि, JSW स्टील, टाटा स्टील, NALCO, वेलस्पन कॉर्प, सेल, में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, पीएनबी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।