मुंबई। घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 156.57 (0.25%) अंकों की बढ़त के साथ 61,917.90 अंकों पर जबकि निफ्टी 41.85 (0.23%) अंकों की तेजी के साथ 18,307.80 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।
हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में बिकवाली दिख रही है। सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी शुरुआती बढ़त पहले ही घंटे में गंवा दी है। मेटल और पीएसयू बैंक सेक्टर में कमजोरी दिख रही है। अमेरिकी शेयर बाजारों में कमजोरी के बावजूद आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रही।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 82 अंकों की बढ़त के साथ 61843 के स्तर पर खुला। मंगलवार को यह 2 अंक टूटकर 61761 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 48 अंकों की बढ़त के साथ 18313 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। मंगलवार को यह 1.55 अंक ऊपर 18265 के स्तर पर बंद हुआ था।