सैमसंग गैलेक्सी A24 फोन 50MP कैमरे और AMOLED डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च

0
77

नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी A-सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy A24 जल्द ही लॉन्च करने वाली है। रेंडर्स और की-स्पेसिफिकेशंस एक बार फिर लीक हुए हैं। यही नहीं, नए स्मार्टफोन की कीमत से जुड़े संकेत भी मिले हैं और पता चला है कि इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच वाले डिस्प्ले के साथ MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया जाएगा।

जर्मन वेबसाइट Winfuture.de ने SlashLeaks के हवाले से बताया है कि Samsung Galaxy A24 को बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। नए डिवाइस से जुड़े लीक्स पहले भी सामने आते रहे हैं और इसे Samsung Galaxy A23 के सक्सेसर के तौर पर उतारा जाएगा।

नई रिपोर्ट में फोन के की-स्पेसिफिकेशंस के अलावा कीमत से भी पर्दा उठा है। कयास लगाए गए हैं कि Galaxy A24 को सबसे पहले मिडिल ईस्ट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 200 यूरो (करीब 18,000 रुपये) रखी जा सकती है।

डिजाइन: रेंडर्स से पता चला है कि नए सैमसंग स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा और इसके डिस्प्ले में बीच में अलाइन्ड वॉटरड्रॉप-स्टाइल वाली नॉच सेल्फी कैमरा के लिए दी जाएगी। यह स्मार्टफोन प्लास्टिक फ्रेम के साथ आएगा और इसके रियर पैनल पर वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिख रहा है। हालांकि, फोन में बड़ा कैमरा बंप नहीं दिखा है। डिवाइस के बाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं और इसमें चार्जिंग के लिए USB टाइप-C कनेक्टिविटी मिलेगी।

स्पेसिफिकेशंस: सैमसंग के नए स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ SuperAMOLED डिस्प्ले 1080×2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलेगा। संकेत मिले हैं कि यह फोन Android 12 पर आधारित OneUI सॉफ्टवेयर इंटरफेस के साथ आ सकता है। डिवाइस के बेस वेरियंट में 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद की जा रही है। क्लीन डिजाइन के अलावा इस फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।

कैमरा:फोन के रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी वाइड सेंसर मिल सकता है। इसके साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर मिलने की उम्मीद की जा रही है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। माइक्रोSD कार्ड की मदद से इस डिवाइस का स्टोरेज बढ़ाया जा सकेगा और इसमें 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

बैटरी: इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है।