बिकवाली के दबाव में बाज़ार चढ़कर फिसला; सेंसेक्स 57,877 अंकों पर

0
94

मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में बुल्स और बियर्स के बीच जबरदस्त घमासान दिख रहा है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सौ अंकों की बढ़त के बावजूद बिकवाली शुरू हो गई।

फिलहाल सेंसेक्स 48.56 अंकों की गिरावट के साथ 57,876.72 अंकों पर पहुंच गया है। निफ्टी 25.75 अंकों की गिरावट के साथ 17,051.15 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में मजबूती दिख रही है।

माना जा रहा है कि यह तेजी एक्सेंचर में 19000 नौकरियों में कटौती की खबरों के बाद आई है। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे टूटकर 82.24 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।

प्री-ओपनिंग में कमजोर बाजार
प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 79.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 57,845.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 119.40 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 16,957.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज के टॉप स्टॉक्स
Hindustan Aeronautics: सरकार कंपनी में अतिरिक्त 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए ग्रीनशो विकल्प का प्रयोग करेगी क्योंकि बिक्री के प्रस्ताव को इसके आधार आकार से 4.5 गुना सब्सक्राइब किया गया था। शुक्रवार को खुदरा निवेशकों के लिए इश्यू खुलेगा।