वनप्लस 11R 5G के साथ वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन भी होगा 7 फरवरी को लॉन्च

0
205

नई दिल्ली। वनप्लस कंपनी 7 फरवरी को अपना अपना नया 5 जी स्मार्टफोन OnePlus 11R लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इस बार डबल धमाका करने की प्लानिंग की है। दरअसल कंपनी OnePlus 11R के साथ- साथ OnePlus 11 5G स्मार्टफोन से भी पर्दा उठाएगी। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर नए स्मार्टफोन को लेकर एक नया टीचर जारी किया है।

फीचर्स :
कंपनी ने OnePlus 11 5G को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार रखा है। यानी कंपनी ने जारी किए गए नए टीजर में भी स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
माना जा रहा है कि वनपल्स के नए 5जी स्मार्टफोन में फास्टर चार्जिंग स्पीड का फीचर पेश किया जा सकता है। वनप्लस का नया 5जी स्मार्टफोन 11 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है।

फ़ोन का लुक: कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए टीचर जारी किए हैं। इन टीचर से नए स्मार्टफोन के लुक का भी अंदाजा लगाया जा रहा है। माना जा रहा कि कंपनी का नया स्मार्टफोन सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।