नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 105 रुपये गिरकर 56,082 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 56,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। चांदी भी 572 रुपए की गिरावट के साथ 68,754 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमत 105 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 56,082 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी। विदेशी बाजार में सोना 1,883 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.67 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
सोना वायदा
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 115 रुपये की तेजी के साथ 55,808 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 12,157 लॉट के कारोबार में 115 रुपये या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 55,808 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
व्यापारियों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,883.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
चांदी वायदा
उधर चांदी वायदा बढ़कर 68,501 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 528 रुपये की तेजी के साथ 68,501 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
MCX पर सोना-चांदी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज का दिन सोने और चांदी दोनों के लिहाज से काफी तेज रहा। चांदी का मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 528 रुपये या 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,501 रुपये प्रति किग्रा हो गया जिसमें 18,625 लॉट के लिए कारोबार हुआ। चांदी कीमतों में तेजी का मुख्य कारण बाजार में सकारात्मक रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 23.77 डॉलर प्रति औंस हो गई।