राहुल गांधी जल्द ही आयेंगे मुकुंदरा, कहा बाघ संरक्षण हमारी प्राथमिकता

0
190

कोटा। हाड़ौती अंचल में भारत जोड़ो यात्रा के कोटा आगमन पर मुकन्दरा हिल्स टाईगर रिजर्व और पर्यावरण के मुद्दों को लेकर पगमार्क फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मुलाकात की। फाउंडेशन के अध्यक्ष देवव्रत सिंह हाड़ा ने बताया कि राहुल गांधी ने हमारा न्योता स्वीकारा और कहा की बाघ संरक्षण हमारी प्राथमिकता हैं और मुकुंदरा भी वो जल्द आएंगे।

मुकुन्दरा के विकास को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने अपने सुझाव राहुल गांधी को बताए और इसे सरकार से लागू करवाने के लिए आग्रह किया। राहुल गांधी को बताया की मुकुंदरा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और चंबल नदी इस क्षेत्र को किसी भी अन्य रिजर्व क्षेत्र से अलग बनाता है।

वहीं सरकार अगर इस टाइगर रिजर्व को अपनी प्राथमिकता में रखे तो यहां वह टाइगर अभयारण्य क्षेत्र को रणथम्भोर और सरिस्का की तर्ज पर विकसित कर कोटा संभाग में पर्यटन की दृष्टि से एक नया केंद्र स्थापित किया जा सकता है। इससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगा। जिस तरह से कोटा शहर पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो रहा है, उसी तर्ज पर कोटा का वन एवं वन्यजीव का पर्यावरण की दृष्टि से भी विकास होगा।