कम पूंजी में कमाएं शेयर मार्केट से मुनाफा, अगले हफ्ते आएंगे 3 कंपनियों के आईपीओ

0
156

नई दिल्ली। देश में बड़ी संख्या में लोग आईपीओ (IPO) में पैसा लगाकर अच्छा-खासा मुनाफा कमाते हैं। इस हफ्ते कई आईपीओ में निवेशकों को पैसा लगाने का मौका मिला। इनमें डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस आईपीओ, ग्लोबल हेल्थ आईपीओ और बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल का आईपीओ शामिल है। इसके अलावा ग्लोबल हेल्थ और बिकाजी फूड्स का आईपीओ 7 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। अगले हफ्ते बाजार में फाइव स्टार बिजनस, कायन्स टेक्नोलॉजी और आर्कियन केमिकल का आईपीओ आ रहा है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

आर्कियन केमिकल आईपीओ
अगले हफ्ते आर्कियन केमिकल का आईपीओ (Archean Chemical IPO) भी आ रहा है। यह आईपीओ 9 नवंबर को खुलेगा। यह 1462 करोड़ रुपये का आईपीओ है। इस आईपीओ को 11 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस आईपीओ में 657.31 करोड़ रुपय के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत होंगे। यह शेयर इस समय ग्रे मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस आईपीओ के लिए 386 रुपये से 407 रुपये प्राइस बैंड तय किया गया है।

फाइव स्टार बिजनस आईपीओ
फाइव स्टार बिजनस आईपीओ (Five Star Business IPO) 9 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल रहने वाला है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 550 से 474 रुपये तय किया गया है। यह दक्षिण भारत की एक एनबीएफसी कंपनी है। यह एक यूनिकॉर्न कंपनी है। कंपनी के गैर लिस्टेड शेयर 360 रुपये से 725 रुपये के बीच ट्रेड करते देखे गए हैं।

कायन्स टेक्नोलॉजी आईपीओ
कायन्स टेक्नोलॉजी का आईपीओ (Kaynes Technology IPO) 10 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कायन्स टेक्नोलॉजी मैसूर बेस्ड कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 2008 में हुई। यह एक इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इस शेयर में 530 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी होंगे। वहीं, 55,84,664 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल में रखे जाएंगे।