GATE एप्लीकेशन फॉर्म में अब 8 नवंबर से कर सकते हैं सुधार

0
199

ई दिल्ली। GATE 2023: आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा के संबंध में अहम फैसला लिया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर ने ग्रेजुएट एप्ट्टीयूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा फॉर्म में सुधार तिथि को संशोधित किया है।

इसके अनुसार, अब अभ्यर्थी 08 नवंबर, 2022 से अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। अब ऐसे में, जिन आवेदकों ने GATE 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है और उन्हें लगता है कि, फॉर्म में दी गई डिटेल्स में कुछ गड़बड़ी है तो वे उसे ठीक कर सकते हैं।

इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। अभ्यर्थियों के लिए यह सुविधा 14 नवंबर, 2022 तक उपलब्ध रहेगी। वहीं, इससे पहले गेट आवेदन फॉर्म में सुधार की सुविधा 4 नवंबर से 11 नवंबर तक उपलब्ध होनी थी, लेकिन आईआईटी कानपुर ने इसमें बदलाव कर दिया गया है।

इन डिटेल्स में कर सकते हैं बदलाव

  • कैंडिडेट्स केवल कुछ निश्चित सेक्शन को ही संशोधित कर सकते हैं।
  • इनमें नाम, जन्म तिथि, जेंडर, श्रेणी, PwD, पता, कॉलेज विवरण, परीक्षा पेपर, अतिरिक्त परीक्षा पेपर और परीक्षा शहर शामिल हैं।
  • GATE 2023 आवेदन पत्र में किए गए किसी भी बदलाव के लिए भी शुल्क देना होगा।

करेक्शन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  1. गेट एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट लिंक Gate.iitk.ac.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद, गेट 2023 करेक्शन विंडो” विकल्प चुनें। अब अपना लॉगिन विवरण जैसे नामांकन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  3. इसके बाद, arithmetic expression को हल करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  4. अब, अपना आवेदन संपादित करें और आवश्यक परिवर्तन करें।
  5. इसके बाद, आगे उपयोग के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लें।