मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स में 550 अंकों तक की बढ़त दिखी। निफ्टी भी 17450 के लेवल पर पर कर कारोबार करता दिखा। फ़िलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 661.46 अंक यानी 1.13% उछल कर 59,072.44 पर और निफ़्टी 191.50 अंक यानी 1.11% चढ़ कर 17,503.30 कारोबार कर रहा है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स: निफ्टी पैक में हिंडालको, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआइ, आइटीसी, विप्रो, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, मारुती सुजुकी और एचयूएल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल और डिविज लैब्स का नाम शामिल हैं।
सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल टॉप गेनर है। इसके बाद एलएंडटी, एचसीएल टेक, एमएंडएम, विप्रो, रिलायंस, एसबीआइ, आइटीसी, एचयूएल और एशियन पेंट का नाम है। सेंसेक्स में केवल एक्सिस बैंक ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
विदेशी बाजारों का हाल: भारत के साथ विदेशी बाजारों में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है। एशिया में सियोल, शंघाई, हांगकांग और टोक्यो के साथ लगभग सभी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे।
मजबूती के साथ खुला रुपया: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 22 पैसे मजबूत खुलकर 82.08 के स्तर पर खुला। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.21 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद यह चढ़कर 82.08 के स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 11 पैसे गिरकर 82.30 पर खुला था।