सेंसेक्स 200 अंक लुढ़क कर 58,000 के नीचे बंद, निफ्टी 17,241 पर

0
248

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। आज कारोबारी सत्र की शुरुआत से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई और क्लोजिंग बेल तक इसका असर बना रहा।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 200 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,991 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 73 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 17,241 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी आईटी इंडेक्स को छोड़कर बाजार के करीब सभी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट सरकारी बैंक, मीडिया, एनर्जी और मीडिया इंडेक्स में हुई।

टॉप गेनर्स और लूजर्स: सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक, टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, मारुती सुजुकी, इंफोसिस और एमएंडएम बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं एशियन पेंट, टाइटन कंपनी, रिलायंस, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी पैक में एक्सिस बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ, मारुती सुजुकी, इंफोसिस और विप्रो बढ़त के साथ बंद हुए। टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी और टाइटन का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ।

वैश्विक उथल- पुथल के चलते आज भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले थे। बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी 226 अंक गिरकर 17,088 अंक और सेंसेक्स 776 अंक की गिरावट के साथ 57,414 अंक पर पहुंच गया था।

रुपये में हल्की गिरावट: डॉलर के मुकाबले रुपये हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 82.34 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि बड़ी बात यह है कि डॉलर के मुकाबले रुपये का ये अब तक का सबसे न्यूनतम स्तर है। इंटरबैंक एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.68 के स्तर पर खुला था। दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 82.69 के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था।