सेंसेक्स 111 अंक गिरकर 52,907 पर बंद और निफ्टी 15,800 के नीचे

0
159

मुंबई। वैश्विक मंदी के कारण निवेशकों की बिकवाली से कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 111 अंक गिरकर 52,907.93 के स्तर पर और निफ्टी 28 अंक टूटकर 15,752 पर बंद हुआ है। कारोबार में पहले गिरावट देखने को मिली, बाद में बाजार नीचे से रिकवर हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी पर फाइनेंशियल इंडेक्स 1% और एफएमसीजी इंडेक्स करीब 3% बढ़कर बंद हुए।

आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स भी 0.50% से ज्यादा मजबूत हुए। बैंक, आटो, रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। आज के टॉप लूजर्स में रिलायंस, भारती एयरटेल, NTPC, मारुति और डॉ रेड्डी शामिल हैं। जबकि ITC, बजाज फाइनेंस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और HDFC टॉप गेनर्स रहे।

अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बाद स्टॉक फ्यूचर्स भी फिसले हैं। डाऊ जोन्स में 254 अंकों की गिरावट रही और यह 30,775.43 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 0.9% गिरावट रही और यह 3,785.38 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि Nasdaq में 1.3% कमजोरी रही और यह 11,028.74 के लेवल पर बंद हुआ।