सेंसेक्स 221 अंक सुधर कर 55,787 पर, निफ्टी 16,600 के पार

0
185

मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को फिर शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बीएसई और निफ़्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ खुले। एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स सूचकांक ने 200 अंक से ज्यादा उछलकर शुरुआत की, तो नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 16,600 के ऊपर कारोबार शुरू किया।

फिलहाल, सेंसेक्स 221 अंक या 0.40 फीसदी बढ़त के साथ 55,787 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 63 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 16,647 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स कल 359 अंक गिरकर बंद हुआ था
इससे पहले मंगलवार को कारोबारी सत्र में बीएसई का सेंसेक्स 359 अंक की गिरावट के साथ 55,566 के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी 77 अंक फिसलकर 16,585 के स्तर पर बंद हुआ था।