सेंसेक्स 453 अंक उछल कर 54,771 पर और निफ़्टी 16,300 के पार

0
171

मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 231 अंक या 0.42 फीसदी ऊपर 54,549 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 66 अंक या 0.41 फीसदी की उछाल लेते हुए 16,326 के स्तर खुला। इस समय सेंसेक्स 453.2 अंक उछल कर 54,771.67 पर और निफ़्टी 132.75 अंक चढ़कर 16,392.05 पर कारोबार कर रहा है।

बाजार खुलने के साथ लगभग 1487 शेयरों में तेजी आई है, 342 शेयरों में गिरावट आई है और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर भारती एयरटेल, सिप्ला, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और यूपीएल प्रमुख लाभ वाले शेयरों में थे, जबकि ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी और टाटा स्टील गिरावट में थे।

कल सेंसेक्स 1345 अंक उछल कर बंद हुआ था
गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर अंत में जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 1345 अंक या 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 54,318 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 417 अंक या 2.63 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,259 के स्तर पर बंद हुआ था।