सेंसेक्स 571 अंक टूटकर 57,292 के स्तर पर बंद, निफ्टी 17,118 पर

0
133

मुंबई। शेयर बाजार में जारी तेजी का दौर आखिरकार सोमवार को एक बार फिर से थम गया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट की शुरुआत हरे निशान पर हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट शुरू हो गई जो कारोबार के अंत तक बढ़ती गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 571 अंक टूटकर 58 हजार के नीचे आ गया और 57,292 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 169 अंक की गिरावट लेते हुए 17,118 के स्तर पर बंद हुआ।

बढ़त के साथ हुई थी शुरुआत
सोमवार को मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.29 फीसदी चढ़कर 58030 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी ने 46.50 अंक या 0.27 फीसदी ऊपर 17333 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। बाजार खुलने के साथ लगभग 1633 शेयरों में तेजी आई है, 602 शेयरों में गिरावट आई है और 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इनमें भी रही गिरावट
इसी तरह से HCL टेक, SBI, एयरटेल, इंडसइंड बैंक,कोटक बैंक भी 2-2% से ज्यादा गिरावट में रहे। बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TCS, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक, HDFC और डॉ. रेड्‌डी के शेयर्स में 1-1% से ज्यादा की गिरावट रही। इंफोसिस, ITC, विप्रो, रिलायंस और टाटा स्टील के भी शेयर्स नीचे रहे।

मार्केट कैप 258 लाख करोड़ रुपए
सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 258.41 लाख करोड़ रुपए रहा। इसके 365 शेयर अपर और 348 लोअर सर्किट में रहे। 1,963 स्टॉक गिरावट में और 1,560 बढ़त में रहे। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 169 अंक गिरकर 17,117 पर बंद हुआ। यह 17,329 पर खुला। इसने 17,353 का ऊपरी और 17,096 का निचला स्तर बनाया।

चार प्रमुख इंडेक्स गिरावट में
निफ्टी के चार प्रमुख इंडेक्स मिडकैप, नेक्स्ट 50, बैंकिंग और फाइनेंशियल गिरावट में रहे। इसके 50 में से केवल 10 शेयर तेजी में और बाकी 40 नीचे रहे। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में कोल इंडिया, हिंडालको, UPL, ONGC और HDFC बैंक रहे। गिरने वालों में ब्रिटानिया, ग्रासिम, टाटा कंज्यूमर और SBI लाइफ रहे।