मुनाफावसूली से सेंसेक्स 503 अंक लुढ़क कर 58,283 पर बंद

0
256

मुंबई। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को निवेशकों की मुनाफावसूली से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 503 अंक (0.86%) गिरकर 58,283 पर बंद हुआ। रिलायंस, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

सेंसेक्स 59 हजार के पार पहुंच गया था, लेकिन अंत में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 317 अंक ऊपर 59,103 पर खुला था। दिन में इसने 59,201 का ऊपरी स्तर बनाया जबकि 58,242 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 8 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए। 22 शेयर गिरावट में रहे। सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर्स में एक्सिस बैंक 3% बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

एक्सिस बैंक 3% बढ़ा जबकि सन फार्मा, टाइटन, मारुति और पावर ग्रिड के शेयर्स बढ़कर बंद हुए।गिरावट में कोटक बैंक, नेस्ले, बजाज ऑटो, इंफोसिस जैसे शेयर्स गिरावट में रहे। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 266.74 लाख करोड़ रुपए रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143 (0.82%) पॉइंट्स गिरकर 17,368 पर कारोबार कर रहा है। यह 17,619 पर खुला था और 17,639 का इसने ऊपरी स्तर बनाया। 17,355 का निचला स्तर बनाया।

निफ्टी के 50 शेयर्स में से 15 शेयर्स बढ़त में जबकि 35 गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी बैंक के साथ निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में केवल बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट में हैं।

बढ़ने वाले शेयर्स में पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, हिंडालको और यूपीएल हैं। इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 20 पॉइंट्स गिरकर 58,786 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5 अंक गिरकर 17,511 पर बंद हुआ।