बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 456 अंक गिरकर 61,260 व निफ़्टी 18,266 पर बंद

0
265

मुंबई। हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को बाजार में जबरदस्त बिकवाली से सेंसेक्स 456 अंक यानी 0.74% गिरकर 61,260 पर और निफ्टी 152 अंक यानी 0.83% की गिरावट के साथ 18,266 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 61,800 पर और निफ्टी 18,439 पॉइंट पर खुला था।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 23 शेयर में बिकवाली और 7 शेयर में खरीदारी देखने को मिली। जिसमें टाइटन के शेयर में 2.97%, NTPC के शेयर में 2.27% और बजाज फिनसर्व के शेयर में 2.06% की कमजोरी रही। वहीं भारती एयरटेल के शेयर में 4.03%, SBI के शेयर में 2.35% की तेजी के साथ बंद हुए।

कारोबार के दौरान रियल्टी, ऑटो, मेटल शेयर्स पर दबाव देखने को मिला। NSE पर रियल्टी इंडेक्स 2.16%, मेटल इंडेक्स 2.06% और ऑटो इंडेक्स 1.15% गिरकर बंद हुआ। वहीं PSU बैंक इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। इंडेक्स 1.54% की तेजी के साथ बंद हुआ।