Saturday, December 20, 2025
Home Blog Page 663

Kota Mandi: कमजोर उठाव से कोटा मंडी में लहसुन का भाव 1000 रुपये गिरा

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को घटे भाव पर लिवाली निकलने से सोयाबीन एवं सरसों 50 रुपये तेज रही। कमजोर उठाव से लहसुन 1000 रुपये और धान पूसा 50 रुपये मंदा रहा। मंडी में सभी कृषि जिंसों की मिलाकर करीब दो लाख कट्टे और लहसुन की 8000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं 2750 से 2871 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 3500 से 4000, बाजरा 2000 से 2400 मक्का नई 2150 से 2600, जौ 1900 से 2150 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2400 से 2651 धान (1509) 2600 से 2911 धान (1718) 2500 से 3421 धान (1885) 3200 से 3550 धान (1847) 2300 से 2800 धान पूसा नया 2400 से 2701 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन नया 3800 से 4451, सरसों 5300 से 6250, अलसी 5500 से 5850, तिल्ली 11000 से 13500 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7500, उड़द 4500 से 7000, चना देशी 5000 से 6100 चना मौसमी 5000 से 6200, चना पेप्सी 6000 से 6300 रहा।

धनिया बादामी 5700 से 6700 धनिया ईगल 6550 से 7200 रंगदार 6500 से 7801 रुपये प्रति क्विंटल लहसुन 7000 से 29500 मैथी 4700 से 5400 कलौंजी 13000 से 17850 रुपये प्रति क्विंटल।

कोटा-अकलेरा सवारी ट्रेन में बिना टिकट 1108 यात्रियों से 3.19 लाख जुर्माना वसूला

कोटा। Kota-Aklera Passenger Train: मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर 15 दिवसीय एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान 12 से 26 नवम्बर तक गाड़ी संख्या 05837/05838 अकलेरा-कोटा-अकलेरा सवारी गाड़ी में चलाया गया। जिसमें बिना टिकट 1108 यात्रियों से रेलवे ने कुल 3.19 लाख रुपए का जुर्माना वसूला।

इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कई यात्रियों को पुराने अनारक्षित टिकट पर बार-बार यात्रा करने एवं बीते दिनों के पुराने तिथि के आनलाइन जनरल टिकट पर यात्रा के मामलें पकड़े गए। रेलवे ने इस अभियान से नई-नई फर्जी तरकीबों से बिना टिकट यात्रा करने वालें यात्रियों पर जबरदस्त शिकंजा कसा गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके।

APL Cricket: अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 22 को, ब्रोशर का विमोचन

कोटा। APL Cricket Match: अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी संस्था कोटा एवम अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन कोटा द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता अग्रवाल प्रीमियर लीग 22 दिसम्बर को जेके पेवेलियन नयापुरा स्टेडियम में आयोजित होगा।

कार्यक्रम संयोजक संजय गोयल, मयंक अग्रवाल, विनीत अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल प्रीमियर लीग के ब्रोशर का विमोचन समाज सेवी सन्दीप अग्रवाल चाँदीवाला व अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल ने किया।

इस अवसर पर सन्दीप अग्रवाल व हेमराज जिंदल ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे नई नई प्रतिभाएं आती हैं। वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस आयोजन में 4 टीमें रहेगी। जिनमें 15-15 ओवर का मैच होगा।

इस अवसर पर संरक्षक जगदीश अग्रवाल प्रोपर्टी, डॉ. आरके राजवंशी, महामंत्री हनुमान गुप्ता, सुनील नीमोदीया, महिला अध्यक्ष रूचि अग्रवाल, युवा अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुमीत जैन, सुनीता गर्ग, सुरेश सिंघल, महेंद्र गर्ग, द्रोपदी सिंघल, मनीष गोयल आदि उपस्थित थे।

हर घर शुद्ध पेयजल, हर खेत को सिंचाई का पानी पहुंचाना हमारा संकल्प: ऊर्जा मंत्री

सांगोद में 1.90 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास, एक्सईएन पीएचईडी कार्यालय का शुभारंभ

कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार को सांगोद में 1 करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक की लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय सांगोद में आयोजित हुआ।

इस दौरान मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत नवसृजित अधिशासी अभियंता कार्यालय (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) की स्थापना और शुभारंभ भी किया गया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में हर घर को शुद्ध पेयजल और हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाना हमारा संकल्प है।राजस्थान सरकार के माध्यम से इस संकल्प की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

मंत्री श्रीनागर ने कहा कि कभी सांगोद कस्बे में एक मटके पानी की भी किल्लत हुआ करती थी, लेकिन हम यह प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले 20 वर्षों तक सांगोद नगर में पीने के पानी की कोई समस्या ना हो। इसके लिए आने वाले दिनों में अमृत2 योजना का शिलान्यास किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र के लिए पेयजल योजना के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। परवन से पेयजल का पानी मिल सकेगा। वहीं अकावद बांध से हर खेत को पानी पहुंचाया जाएगा। जिससे खेती और किसानी समृद्धशाली बन सकेगी।

उन्होंने कहा कि 10 महीने में भाजपा सरकार ने अंतरिम बजट के माध्यम से जो योजनाएं बनाई। सांगोद विधानसभा क्षेत्र को बड़ी संख्या में सौगातें मिली हैं। अब उनको पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है।

सांगोद में सीवरेज पाइपलाइन डालने के लिए 65 करोड़ की डीपीआर तैयार हो गई है और 20 करोड रुपए स्वीकृत हो गए हैं। इसके पूरे होने पर सांगोद में सीवरेज के माध्यम से गंदा पानी और खुली नालियां नहीं रहेंगे। सांगोद को आदर्श नगर बनाने का काम करेंगे।

श्री नागर ने कहा कि विकास को धरातल पर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री निरंतर योजना बना रहे हैं। किसानों को पर्याप्त बिजली देने के लिए गत दस माह में निरंतर प्रयास किया गया है। सांगोद का कोई जीएसएस नहीं बचा जहां दो ब्लॉक में बिजली नहीं मिलती हो।

अधिकारियों को भी निर्बाध बिना ट्रिपिंग और बिना शटडाउन के 6 घंटे बिजली देने के लिए निर्देशित किया गया है। आज भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास जगा है। उपचुनाव के परिणाम में भी इसकी झलक देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि सांगोद नगर में अधिशासी अभियंता कार्यालय खुलने से 50 किलोमीटर दूर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

समारोह के दौरान समग्र शिक्षा अभियान (शिक्षा विभाग) के अंतर्गत स्वीकृत 70.24 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। साथ ही, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत 1 करोड़ 19 लाख रुपए से अधिक की लागत से किए जाने वाले सांगोद नगर की पुरानी और जर्जर पेयजल पाइपलाइन को बदलने के कार्य का भी शिलान्यास संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम अडूसा, मंडल अध्यक्ष गोपाल सोनी, देहात जिला उपाध्यक्ष दिलीप गर्ग, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष रामावतार वर्मा, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष ओम मेहता, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, अधीक्षण अभियंता भारत भूषण मिगलानी, एसडीएम रामावतार मीना समेत कईं लोग मौजूद रहे।

Stock Market: सेंसेक्स 230 अंक सुधर कर 80234 पर और निफ्टी 24200 के पार बंद

नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौट गई और दोनों प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 230.02 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,234.08 पर और निफ्टी 0.33 प्रतिशत यानी 80.40 अंक की तेजी के साथ 24,274.90 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स में आज 18 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 12 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुआ है।

बाजार में सबसे अधिक गिरावट टाइटन के शेयरों में देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 0.77 प्रतिशत टूट गए हैं। दूसरी तरफ अडानी पोर्ट्स के शेयर में 6.29 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। एनटीपीसी के शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार को 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,121.03 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80,511.15 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 0.29% या 230.02 अंक चढ़कर 80,234.08 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.33% या 80.40 अंक की बढ़त लेकर 24,274.90 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 25 कंपनियों के शेयर हरे जबकि शेष 25 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा 6% से अधिक चढ़ गया। इसके अलावा NTPC, एचडीएफ़सी बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, टाइटन का शेयर 0.77% फिसल गया। साथ ही इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, TCS, एचसीएल टेक के शेयर गिरावट में रहे।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी
अदाणी ग्रुप की मार्केट में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 10.00 प्रतिशत, अदाणी पावर का 19.66 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस का 19.76 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी का 10.00 प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज का 11.56 प्रतिशत चढ़ा।

एनडीटीवी के शेयर में 9.35 प्रतिशत, अदाणी विल्मर में 8.46 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 4.40 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 6.29 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज में 4.73 प्रतिशत और एसीसी में 1.37 प्रतिशत की तेजी आई। अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट आई थी।

Uproar : संसद की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित

अडानी एवं संभल हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा

नई दिल्ली। Uproar in Parliament: संसद में अडानी के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग और संभल हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को कार्यवाही बाधित रही।

लोकसभा और राज्यसभा की बैठक एक-एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों में शून्यकाल व प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित रही।

लोकसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह शुरू होने के साथ ही कांग्रेस के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और अडानी समूह से जुड़े मामले को उठाने की कोशिश करने लगे। वहीं समाजवादी पार्टी (SP) के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा की घटना को उठाने का प्रयास किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया। इस बीच, कांग्रेस और सपा के कई सदस्य आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।

बिड़ला ने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की। उन्होंने बीजेपी के सदस्य अरुण गोविल का उल्लेख करते हुए कहा कि वह पहली बार प्रश्नकाल में प्रश्न पूछ रहे हैं, ऐसे में सदन की कार्यवाही चलने दी जाए। हालांकि, हंगामा नहीं थमा और विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही।

लोकसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय है, सबका समय है। आप प्रश्नकाल चलने दें, आपको हर मुद्दे पर चर्चा करने का अवसर दिया जाएगा। हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने 11 बजकर पांच मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

दोपहर 12 बजे निचले सदन की बैठक फिर शुरू हुई तो वही नजारा देखने को मिला। विपक्षी सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। शोर-शराबा जारी रहने पर 12 बजकर 10 मिनट पर लोकसभा की बैठक दिनभर के स्थगित कर दी।

उधर, राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि उन्हें अडानी, मणिपुर हिंसा, संभल हिंसा और दिल्ली में अपराध के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कुल 18 नोटिस मिले हैं।

उन्होंने सभी नोटिस अस्वीकार कर दिए। आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने राजधानी दिल्ली में अपराध के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था। सभापति धनखड़ ने सभी नोटिस अस्वीकार करते हुए कहा कि सदस्य इन मुद्दों को अन्य प्रावधानों के तहत उठा सकते हैं।

इसके तत्काल बाद कांग्रेस सहित विपक्ष के अन्य सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया। इससे पहले कि हंगामा और तेज होता, धनखड़ ने 11 बजकर 11 मिनट पर सदन की कार्यवाही 11 बजकर 30 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी।

दोबारा, जब सदन की कार्यवाही आरंभ हुई तो सभापति ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने स्थानों पर बैठे रहें और व्यवस्था बनाए रखें ताकि सूचीबद्ध कामकाज निपटाया जा सके। हालांकि, इसके बावजूद कुछ सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर नारेबाजी और हंगामा करते रहे। इसके बाद धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

स्नैपड्रैगन 8 जेन एलीट प्रोसेसर से लैस Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली। Realme कम्पनी ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है। कंपनी का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो Realme GT 7 Pro के नाम से आता है। समार्टफोन टेक्नोलॉजी में ये नए नाम से आता है।

फोन में Snapdragon 8 Gen Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यानी स्पीड और परफॉर्मेंस को लेकर तो आपको सोचने की जरूरत नहीं है। Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाली है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाता है।

बेहतरीन कैमरा
बेहतरीन डिस्प्ले की वजह से आपका व्यू एक्सपीरियंस तो काफी अच्छा होने वाला है। इसके साथ ही फोन में 6500 mAh बैटरी भी मिलने वाली है। फोन में 120W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। यानी आपको स्मार्टफोन चार्ज करने से पहले भी सोचने की जरूरत नहीं है।

कैमरा सिस्टम पर भी कंपनी ने काफी काम किया है। फोन में 50MP पेरिस्कोप पोर्टेट लैंस दिए जाते हैं। यानी आपको फोटोग्राफी भी काफी अच्छी मिलने वाली है। Realme GT 7 Pro में IP69 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस मिल रही है।

5G कनेक्टिविटी के साथ फोन आता है तो आपको इंटरनेट की स्पीड भी पूरी मिल रही है। स्लीक डिजाइन की वजह से आपको फोन को लेकर ज्यादा चिंता करने की भी जरूरत नहीं है। ओरेंज और गैलेक्सी ग्रे कलर में ये आता है।

कीमत- Realme GT 7 Pro के 12GB वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको 59,999 रुपए खर्च करने होंगे। हालांकि अभी लॉन्च ऑफर चल रहा है तो आप इसे 56,999 रुपए में खरीद सकते हैं। 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ इसे खरीदने के लिए 62,999 रुपए खर्च करने होंगे। फोन की सेल 29 नवंबर से शुरू होगी। डिजाइन भी आपको फोन में काफी अच्छा दिया जा रहा है। हालांकि इस बार कंपनी ने इसके वेट पर भी काफी काम किया है। इसका वजन भी कम देखने को मिलता है।

सब्जियों के साथ आटा, तेल, आलू, चायपत्ती महंगे होने से किचन का बजट बिगड़ा

0

नई दिल्ली। सब्जी की बढ़ती महंगाई के बीच अब आटा, मैदा, ब्रेड, रिफाइंड तेल, चायपत्ती लोगों के किचन का बजट बिगाड़ने लगे हैं। आटे के 10 किलो के पैकेट में 20 से 30 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है।

ब्रेड के पैकेट पर भी 5 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। कई चीजों की कीमत पिछले साल के मुकाबले दोगुनी तक हो गई है। रिटेल कारोबारी प्रवीण ने बताया कि इन दिनों आटा से लेकर रिफाइन तेल के बढ़े दाम से लोग खरीदारी में कटौती कर रहे हैं।

प्रवीण ने बताया कि आटे के 10 किलो के पैकेट में करीब 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा चायपत्ती के एक किलो के पैकेट पर 50 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। दो महीने के अंदर रिफाइन तेल के दाम में भी प्रति लीटर 15 रुपये की उछाल आई है।

इसके अलावा मैदा के रेट में प्रति किलो 5 रुपये बढ़ोतरी हुई है। आलू पिछले साल 20 से 25 रुपये प्रति किलो था। अब इसकी कीमत 40 से 50 रुपये प्रति किलो है। आशंका है कि आटे का रेट अभी और बढ़ सकता है।

क्यों बढ़ रहा आटे का दाम?
आटा कारोबारी राजीव गोयल ने बताया कि आटे के दाम में बढ़ोतरी का मुख्य कारण बाजारों में गेहूं की कमी है। पिछले साल केंद्र सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत आटा मिल मालिकों को गेहूं उपलब्ध कराया था, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ। इसकी वजह से बाजार में डिमांड के तहत गेहूं नहीं मिल पा रहा है, जिससे गेहूं महंगा हो गया।

राजीव ने बताया कि खुदरा मार्केट में आटे की कीमत में प्रति किलो 3 से 4 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 10 किलो के पैकेट में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मील कारोबारियों को गेहूं उपलब्ध कराए, ताकि आटे की बढ़ रही कीमत पर लगाम लग सके।

बासमती और चने में गिरावट
इन दिनों अरहर दाल की कीमत करीब 200 रुपये प्रति किलो पर अटकी हुई है। हालांकि आने वाले कुछ दिनों में अरहर की नई फसल आने वाली है। दाल कारोबारियों का कहना है कि करीब एक महीने बाद लोगों को दाल की बढ़ी महंगाई से राहत मिलेगी।

रिटेल कारोबारी प्रवीण ने बताया कि उड़द दाल 160 रुपये प्रति किलो और मूंग दाल 140 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है। हालांकि चने की दाल में प्रति किलो लगभग 10 रुपये की कमी आई है। वहीं, बासमती चावल के रेट में प्रति किलो 10 रुपये की गिरावट आई है।

रिजर्वेशन का लाभ उठाने के लेने के लिए धर्म परिवर्तन करना धोखाधड़ी: सुप्रीम कोर्ट

ईसाई महिला के धर्म परिवर्तन के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

नई दिल्ली। Religious conversion case: सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसले में कहा कि सिर्फ आरक्षण का लाभ लेने के लिए धर्म परिवर्तन करना संविधान के मूल भावना के खिलाफ है। सर्वोच्च अदालत ने मद्रास हाई कोर्ट के उस फैसले को सही ठहराया जिसमें एक ईसाई महिला को शिड्यूल कास्ट (एससी) सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया गया था।

यह महिला पुडुचेरी में अपर डिविजन क्लर्क (UDC) की नौकरी के लिए एससी सर्टिफिकेट चाहती थी। इसके लिए उसने खुद को हिंदू बताया था। जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस आर. महादेवन की बेंच ने कहा कि महिला ईसाई धर्म का पालन करती है और नियमित रूप से चर्च जाती है।

इसके बावजूद, वह नौकरी के लिए खुद को हिंदू और शिड्यूल कास्ट का बता रही है। ऐसा दोहरा दावा ठीक नहीं है। बेंच ने कहा कि जो व्यक्ति ईसाई है, लेकिन आरक्षण के लिए खुद को हिंदू बताता है, उसे SC दर्जा देना आरक्षण के उद्देश्य के खिलाफ है। यह संविधान के साथ धोखा है।

कोर्ट ने कहा कि यह मामला उस बड़े सवाल से जुड़ा है जिसमें SC/ST आरक्षण में धर्म को आधार बनाने की संवैधानिकता पर सुनवाई चल रही है। इसमें ईसाई और मुस्लिम दलितों के लिए आरक्षण की मांग की गई है। 1950 के राष्ट्रपति के आदेश के अनुसार, सिर्फ हिंदुओं को ही SC का दर्जा मिल सकता है। आरक्षण के लिए सिख और बौद्धों को भी हिंदू माना जाता है। 2007 में, जस्टिस रंगनाथ मिश्र आयोग ने दलित ईसाइयों और मुसलमानों को SC आरक्षण देने की सिफारिश की थी।

जस्टिस महादेवन ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। आर्टिकल 25 के तहत हर नागरिक को अपनी पसंद का धर्म मानने का अधिकार है। कोई व्यक्ति दूसरे धर्म में तब जाता है जब वह उसके सिद्धांतों और विचारों से प्रभावित होता है। लेकिन अगर धर्म परिवर्तन का मकसद सिर्फ आरक्षण का लाभ लेना है, तो इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती। ऐसे लोगों को आरक्षण देना, आरक्षण की नीति के सामाजिक उद्देश्य को विफल करेगा।

याचिकाकर्ता सी. सेल्वरानी ने मद्रास हाई कोर्ट के 24 जनवरी, 2023 के आदेश को चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी थी। सेल्वरानी का कहना था कि वह हिंदू धर्म मानती है और वल्लुवन जाति से है, जो 1964 के संविधान (पुडुचेरी) अनुसूचित जाति आदेश के तहत आती है। इसलिए, वह आदि द्रविड़ कोटे के तहत आरक्षण की हकदार है। सेल्वरानी ने दलील दी कि जन्म से ही वह हिंदू धर्म मानती है और मंदिरों में जाती है, हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करती है।

दावे में किन बातों का जिक्र
महिला ने कोर्ट में कई दस्तावेजों के जरिए यह साबित करने की कोशिश की कि वह एक हिंदू पिता और ईसाई मां से पैदा हुई थी। शादी के बाद उसकी मां ने भी हिंदू धर्म अपना लिया था। उसके दादा-दादी और परदादा-परदादी वल्लुवन जाति के थे। उसने यह भी दावा किया कि अपने पूरे शैक्षणिक जीवन में, उसे SC समुदाय का माना गया। उसके ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी उसकी जाति की पुष्टि करते हैं। उसके पिता और भाई के पास एससी सर्टिफिकेट हैं।