Friday, December 19, 2025
Home Blog Page 662

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च; फुल चार्ज पर 102Km तक दौड़ेगा, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। Honda Activa Electric Scooter Launched: होंडा ने फाइनली नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे एक्टिवा ई नाम दिया है। ये भारतीय बाजार में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें स्टैंडर्ड और सिंक डुओ शामिल है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का एलान नहीं किया है।

इसकी कीमतों से पर्दा 1 जनवरी से उठेगा। इसी दिन से इसकी बुकिंग भी शुरू की जाएगी। वहीं, डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। सबसे पहले इसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में सेल किया जाएगा।

डु्अल स्वैपेबल बैटरी से मिलेंगी
एक्टिवा ई के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 1.5kWh की स्वैपेबल डु्अल बैटरी सेटअप की गई हैं। फुल चार्ज पर ये दोनों बैटरी 102Km की रेंज देने का दावा करती हैं। इन बैटरियों को होंडा मोबाइल पावर पैक ई कहा जाता है, जिन्हें होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया द्वारा डेवलप और मेंटेनेस किया जाता है। कंपनी का कहना है कि उसने पहले ही बेंगलुरु और दिल्ली में बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन स्थापित कर दिए हैं। वहीं, मुंबई में जल्द ही ये स्टेशन लगाए जाएंगे। ये बैटरियाँ 6kW फिक्स मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती हैं, जो 22Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल किए गए हैं। इसकी टॉप स्पीड 80Km/h है। वहीं, 0 से 60 Km/h की स्पीड 7.3 सेकेंड में पकड़ सकता है।

7-इंच की TFT स्क्रीन मिलेगी
अब बात करें एक्टिवा ई के फीचर्स की तो इसमें होंडा रोडसिंक डुओ स्मार्टफोन एप्लिकेशन की कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे कई फीचर्स को ऑपरेट कर पाएंगे। इसमें 7-इंच की TFT स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन नेविगेशन को सपोर्ट करती है। इसे हैंडलबार पर रखे गए टॉगल स्विच की मदद से कंट्रोल किया जाएगा। इसमें दिन और रात के मोड भी हैं। इसमें होंडा की H-स्मार्ट प्रमुख विशेषताएं भी इंटीग्रेटेड हैं, जिनमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट शामिल हैं।

बात करें इसमें मिलने वाले हार्डवेयर की तो इसमें 12-इंच के एलॉय व्हील दिए हैं, जो टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग द्वारा सस्पेंड किए गए हैं। जबकि ब्रेकिंग को डिस्क-ड्रम कॉम्बिनेशन द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी ने इसे पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला इलेट्रिक, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, एथर एनर्जी जैसी कंपनियों के मॉडल से होगा।

Gold Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी लुढ़की, जानिए आज के भाव

नई दिल्ली। Gold Silver Price Opened: सोने चांदी के वायदा भाव में सुस्ती देखी जा रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 75,450 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 86,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 259 रुपये की गिरावट के साथ 75,501 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 315 रुपये की गिरावट के साथ 75,445 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 75,538 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 75,443 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 681 रुपये की गिरावट के साथ 86,999 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 777 रुपये की नरमी के साथ 86,903 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 86,999 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 86,850 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,636.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,639.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 11.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2,628.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.13 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.11 डॉलर था। हालांकि इसके भाव बाद में खबर लिखे जाने के समय यह 0.31 डॉलर की नरमी के साथ 29.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

Market Update: बिकवाली से सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का, निफ्टी 24000 के नीचे

नई दिल्ली। Stock Market Opened Today: शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स औंधे मुंह गिर गए हैं। दोपहर 1:20 बजे के करीब, बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक फिसलकर 79,300 के आसपास कारोबार करता दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी50 304.55 अंक गिरकर 23,970.35 के लेवल पर आ गिरा।

भारतीय इक्विटी सूचकांक गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत धीमी रही। बीएसई सेंसेक्स 50 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 80,282 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 20 अंकों की बढ़त के साथ 24,296 पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल थे। वहीं, इंफोसिस, एसबीआई और महिंद्रा एंड महिंद्रा हल्की गिरावट में रहे।

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी
अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में करीब 10 प्रतिशत की उछाल है। अडानी एंटरप्राइजेज 3.89 फीसद उछलकर 2491 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी पावर 8.63 पर्सेंट की उड़ान भरकर 568.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में ही अडानी पोर्ट्स भी 1.83 पर्सेंट, अडानी टोटल गैस लिमिटेड 8.85 पर्सेंट, अडानी विल्मर 2.62 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे थे।

Redmi के दो नए फोन 120W की चार्जिंग एवं जबर्दस्त प्रोसेसर के साथ लॉन्च

नई दिल्ली। Redmi कंपनी ने अपनी नई सीरीज में दो फोन- Redmi K80 और Redmi K80 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। ये फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। रेडमी K80 की शुरुआती कीमत चीन में 2499 युआन (करीब 29,170 रुपये) और रेडमी K80 प्रो की शुरुआती कीमत 3699 युआन (करीब 43,180 रुपये) है।

कंपनी ने रेडमी K80 प्रो का एक चैंपियन एडिशन भी लॉन्च किया है। यह 16जीबी रैम और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 4999 युआन (करीब 58,365 रुपये) है। कंपनी इन फोन में 120 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग, जबर्दस्त कैमरा सेटअप और पावरफुल प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर दे रही है।

रेडमी K80 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 3200×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का 2K डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह डिस्प्ले 3200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दे रही है। मल्टी-टास्किंग और गेमिंग के लिए फोन में क्वालकॉम एआई इंजन दिया गया है। साथ ही फोन में कंपनी हीट मैनेजमेंट के लिए 3D कूलिंग सिस्टम भी दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 6550mAh की है, 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें तो फोन Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है।

रेडमी K80 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रेडमी के इस फोन में 6.67 इंच का TCL M9 OLED 2K फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3200 निट्स का है। यह डिस्प्ले शाओमी की Qingshan Eye Care 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे रही है।

फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कंपनी IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। यह फोन Xiaomi HyperOS 2.0 ओएस पर काम करता है।

लोकसभा में सोशल मीडिया पर अश्लीलता का मुद्दा उठा, सख्त कानून बनाने की मांग

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आने वाले कंटेंट को लेकर बड़ा आरोप लगता है कि इससे समाज में तेजी से अश्लीलता जगह बना रही है। इसका सरकार ने भी नोटिस लिया है। सरकार की ओर से कहा गया कि सोशल मीडिया में अश्लील कंटेंट पर लगाम लगाने के लिए मौजूदा कानूनों में सख्ती की जरूरत है।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में यह बात कही। उन्होंने सदन में सवाल के जवाब में कहा कि पहले पारंपरिक मीडिया में संपादकीय निगरानी होती थी, जहां देखा जाता था कि कुछ सही है या गलत, पर अब सोशल मीडिया के दौर में यह व्यवस्था पूरी तरह से गायब है।

बेकाबू अभिव्यक्ति का मंच
बीजेपी सांसद अरुण गोविल के सवाल के जवाब में वैष्णव ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाएं और प्रेस के पारंपरिक रूप कभी जवाबदेही और कंटेंट की शुद्धता के लिए संपादकीय जांच पर निर्भर हुआ करते थे। अब हम सोशल मीडिया और OTT प्लैटफॉर्म के दौर में जी रहे हैं। जहां समय के साथ इन जांचों को कम होते देखा जा रहा है। इस तरह की संपादकीय निगरानी के अभाव में सोशल मीडिया एक तरफ प्रेस की स्वतंत्रता का मंच बन गया है, दूसरी तरफ यह बेकाबू अभिव्यक्ति का मंच भी बन गया है, जिसमें अक्सर अश्लील सामग्री शामिल होती है।

हमारी संस्कृति अलग’
वैष्णव की दलील थी कि भारत की सांस्कृतिक संवेदनशीलता उन क्षेत्रों से बहुत अलग है, जहां ये प्लैटफॉर्म बनाए गए थे। भारत के लिए मौजूदा कानूनों को और अधिक सख्त बनाने की जरूरत है। उन्होंने इस मामले में सभी से आम सहमति बनाने का आग्रह भी किया। मंत्री ने संबंधित मामलों की संसद की स्थायी समिति से इस महत्वपूर्ण मुद्दे को प्राथमिकता के तौर पर लेने का आग्रह किया और कहा कि इस पर सामाजिक सहमति होनी चाहिए। साथ ही इस चुनौती से निपटने के लिए सख्त कानून भी होने चाहिए।

डायरेक्टर्स पर अमेरिका के FCPA के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं: अडानी ग्रुप

0

नई दिल्ली। अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के चेयरमैन गौतम अदाणी, कार्यकारी निदेशक सागर अदाणी और एमडी व सीईओ विनीत जैन पर अमेरिका के न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा दायर सिविल मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने आज स्टॉक एक्सचेंजों को एक बयान में इसकी जानकारी दी।

अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा दायर मामले में 5 आरोप लगाए हैं मगर इसमें अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी और विनीत जैन का एफसीपीए का उल्लंघन की साजिश से संबंधित किसी भी मामले में उल्लेख नहीं किया गया है और न ही न्याय में बाधा डालने की साजिश के आरोप में इन 3 नामों का उल्लेख है।

कंपनी ने कहा कि इन निदेशकों पर केवल प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश, वायर धोखाधड़ी की साजिश और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। कंपनी के बयान का असर अदाणी समूह के शेयरों पर भी दिखा और सभी में तेजी आई। इससे समूह का कुल बाजार पूंजीकरण 1.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।

अदाणी समूह को वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी और महेश जेठमलानी का भी समर्थन मिला। पूर्व अटॉर्नी जनरल रोहतगी ने न्याय विभाग और एसईसी द्वारा लगाए गए आरोपों में खामियों की ओर इशारा किया। रोहतगी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अभियोग में लगाया गया पहला और पांचवां आरोप अन्य से ज्यादा महत्त्वपूर्ण हैं मगर कोई भी आरोप अदाणी या उनके भतीजे सागर के खिलाफ नहीं है। पहला आरोप अन्य लोगों पर है जिसमें अदाणी के नाम नहीं हैं।’

रोहतगी ने कहा, ‘आपको स्पष्ट तौर पर यह बताना होता है कि फलां-फलां ने ऐसे कृत्य किए और कुछ व्यक्तियों को रिश्वत दी। इस आरोप पत्र में कहा गया है कि अदाणी ने बिजली खरीद के संबंध में भारतीय इकाइयों को रिश्वत दी लेकिन इसमें एक भी नाम या विवरण नहीं है कि किसने या कैसे रिश्वत दी। जेठमलानी ने कहा कि अमेरिका में अदाणी के खिलाफ मुकदमा दावों पर आधारित है और कोई स्थापित तथ्य नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘भारत में रिश्वत देने का कोई आरोप नहीं है, केवल रिश्वत देने की साजिश का काल्पनिक आरोप है। यह मामला अदाणी ग्रीन एनर्जी द्वारा बॉन्ड जारी करने के इर्द-गिर्द है, जहां न्याय विभाग ने बिना किसी सबूत के यह निष्कर्ष निकाला है कि बॉन्डधारकों को संभावित उल्लंघनों के बारे में जानकारी नहीं थी। यह पूरी तरह राजनीतिक मामला है, जिसे कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने टूल के तौर पर इस्तेमाल किया है और ये बार-बार विदेशी हस्तक्षेप से प्रभावित मुद्दों को हवा देते हैं।’

अदाणी समूह ने विस्तृत बयान में कहा है कि अभियोग में लगाया गया पहला आरोप भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का है, जिसमें एज्योर पावर तथा सीडीपीक्यू के रंजीत गुप्ता, सिरिल कैबेन्स, सौरभ अग्रवाल और दीपक मल्होत्रा के नाम शामिल हैं। बयान में कहा गया है, ‘इसमें अदाणी के किसी अधिकारी का नाम नहीं है। हालांकि विभिन्न मीडिया (विदेशी और साथ ही भारतीय) द्वारा अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोग की त्रुटिपूर्ण समझ के कारण अदाणी के निदेशकों पर सभी पांच मामलों में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का आरोप लगाए जाने की गलत और लापरवाह रिपोर्टिंग की गई है।’

बयान के अनुसार, ‘अभियोग में इसका कोई सबूत नहीं है कि अदाणी के अधिकारियों द्वारा भारत सरकार के अधिकारियों को रिश्वत दी गई। अभियोग और शिकायत पूरी तरह से उन दावों पर आधारित है कि रिश्वत का वादा किया गया था या उस पर बातचीत की गई थी। यह सब एज्योर पावर और सीडीपीक्यू के पूर्व कर्मचारियों की संभावनाओं और अफवाहों पर आधारित है।

बयान में कहा गया है, ‘गलत मंशा पर आधारित अमेरिकी कार्रवाई और लापरवाह रिपोर्टिंग के कारण भारत के कारोबारी समूह पर व्यापक असर पड़ा है।’ अदाणी समूह ने बयान में कहा कि देश की सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी का दुनिया भर में ऊर्जा और लॉजिस्टिक क्षेत्र में अच्छा खासा दखल है। हालिया घटनाक्रम से समूह के बाजार पूंजीकरण में कीब 55 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

जिम्नास्टिक्स चैम्पियनशिप में महिला एवं पुरुष वर्ग में जोधपुर की टीम का शानदार प्रदर्शन

राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा कर रहा तैयार: अध्यक्ष राठौड़

उदयपुर/कोटा। Gymnastics Championship: राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर स्टेट आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स चैम्पियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 25 से 27 नवम्बर को नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जिला जिम्नास्टिक्स के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्यभर के 223 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शाया कि राजस्थान में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। समापन सत्र के मुख्य अतिथि राज्य जिम्नास्टिक्स संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ रहे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा, खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है।

उन्होंने राजस्थान जिम्नास्टिक्स संघ की प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलता है। राठौड़ ने आगे कहा कि संघ का उद्देश्य जिम्नास्टिक्स में नई ऊंचाइयों को छूना है। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रति गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन राजस्थान के खेल परिदृश्य को नई दिशा देगी।

खिलाड़ियों ने जीते दर्शकों का दिल
सचिव भरत सिंह भाटी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी प्रतिभा को साबित किया। महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप में जोधपुर ने बाजी मारी, नागौर दूसरे स्थान पर और अजमेर तीसरे स्थान पर रहा। पुरुष वर्ग की टीम चैंपियनशिप में जोधपुर ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की, जबकि भीलवाड़ा ने दूसरा और उदयपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

व्यक्तिगत स्पर्धा में चमके प्रतिभावान खिलाड़ी
खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी शानदार प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में फ्लोर एक्सरसाइज में पूजा चौधरी (नागौर), दिशा (जोधपुर), और गरिमा (नागौर) क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर रहीं। बैलेन्सिंग बीम इवेंट में दिशा (जोधपुर) ने पहला स्थान हासिल किया, ईशा (जोधपुर) ने दूसरा और पूजा (नागौर) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही पुरुष वर्ग में शुभम (जोधपुर), प्रतीक (भीलवाड़ा), और कृष्ण (उदयपुर) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किए।

जोधपुर की टीम ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
इस प्रतियोगिता में जोधपुर की टीम का दबदबा साफ नजर आया। उन्होंने टीम चैंपियनशिप में दोनों वर्गों (महिला और पुरुष) में प्रथम स्थान हासिल किया। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी जोधपुर के खिलाड़ियों ने कई पदक जीते।

अतिथियों ने किया प्रोत्साहन
समारोह की अध्यक्षता नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “खिलाड़ियों को इस तरह के आयोजनों से प्रेरणा मिलती है, और यह आयोजन उनके कौशल को निखारने में मदद करेगा।” विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान जिम्नास्टिक्स संघ के सचिव परमेश्वर प्रजापत, पूर्व महासचिव कान सिंह राठौड़, और अंतर्राष्ट्रीय तैराकी कोच दिलीप सिंह चौहान ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनकी मेहनत की सराहना की।

आधुनिक अनुसंधानों के साथ परंपरागत कृषि तकनीक की ओर लौटना होगा: ऊर्जा मंत्री

सांगोद में कृषि मेले के शुभारंभ पर बोले ऊर्जा मंत्री

कोटा/ सांगोद। यह धरती हमारी मां है और इसके स्वास्थ्य की चिंता करना हम पुत्रों की जिम्मेदारी है। अत्यधिक पेस्टिसाइड और उर्वरक के प्रयोग से धरती माता का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। इसलिए हमें परंपरागत कृषि और नवाचारों के बीच तालमेल बिठाते हुए कृषि तकनीक विकसित करनी होगी।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने यह बात बुधवार को सांगोद में कृषि मेले के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान मंत्री श्री नागर ने विभिन्न कृषि उत्पाद और तकनीकी से संबंधित प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।

मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कहा कि धरती में नाइट्रेट की मात्रा 85% से भी अधिक हो रही है। पंजाब कभी आधुनिक कृषि का सिरमौर माना जाता था। लेकिन वहां सबसे पहले कैंसर की शुरुआत हुई। हमारे राजस्थान में भी हनुमानगढ़ और गंगानगर में कैंसर के रोगियों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। हमारे पुरखों ने जो खेती हमें सिखाई है वह सर्वश्रेष्ठ है।

मिट्टी का परीक्षण करने के बाद ही उसमें उर्वरक का प्रयोग होना चाहिए। अधिक उत्पादन की होड़ ने हमारी खेती को बंजार बना दिया है। रासायनिक खेती पीढियों के विनाश का कारण बन रही है।

आज फिर से किसानों को परंपरागत कृषि की ओर लौटना होगा। रसायन मुक्त कृषि की शुरूआत स्वयं के लिए उत्पादन से की जा सकती है। किसान खेती के साथ उद्योग, पशुपालन और बागवानी से समृद्ध हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सांगोद में मंडी चालू हो, यह हम सबकी मंशा है। ताकि किसानों को उपज बेचने के लिए 50 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़े। इसके लिए व्यापारियों को आगे आना चाहिए। जिससे व्यापारी और किसान दोनों को लाभ मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 15 नए जीएसएस बन गए हैं। जिनसे निर्बाध बिजली आपूर्ति के हमारे संकल्प की पूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा अभियान पूर्वक घर-घर सोलर लगने चाहिए। हर घर बिजली उत्पादन का केंद्र बने। जिससे 300 यूनिट तक की बिजली की बचत हो सकेगी।

इससे पहले कृषि की छात्राओं को अनुदान स्वरूप एक करोड रुपए का चेक प्रदान किया गया। वहीं तारबंदी, पाइप, फार्म पोंड के अनुदान का वितरण भी किया गया। साथ ही विभिन्न कृषि बीजों के मिनी किट भी वितरित किए गए।

इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम अडूसा, ओम मेहता, जगदीश शर्मा, रामअवतार वर्मा, दिलीप गर्ग, गोपाल सोनी, धनराज मीणा, नंद बिहारी मालव समेत कई लोग मौजूद रहे।

रोटरी डायलिसिस केन्द्र का शुभारंभ 1 को, 50 लाख की 6 मशीनें होंगी संचालित

कोटा। रोटरी क्लब कोटा द्वारा जरूरतमंद शहरवासियों के लिए गोबरिया बावडी स्थित मानव सेवा समिति अस्पताल परिसर में डायलिसिस केन्द्र खोला जा रहा है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर द्वारा 1 दिसम्बर को रोटरी बिनानी सभागार में आयोजित समारोह में डायलिसिस केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा।

अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि क्लब द्वारा रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय ग्रान्ट के माध्यम से 50 लाख रुपए से अधिक मूल्य की 6 किडनी डायलिसिस मशीन संचालित की जाएंगी। निवर्तमान अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही, रोटरी प्रान्त 3056 के पूर्व प्रांतपाल निर्मल कुणावत विशिष्ट अतिथि होंगे।

मानव सेवा समिति के निदेशक गोविंद राम मित्तल और अधीक्षक डॉ. एस.के. सिंघल ने बताया कि इन मशीनों को रोटरी क्लब कोटा के सहयोग से प्राप्त किया गया है। मशीनों के उद्घाटन के अवसर पर चिकित्सा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। ये मशीनें मरीजों के लिए अत्यधिक लाभदायक साबित होंगी, क्योंकि इससे डायलिसिस सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता में सुधार होगा।

अधीक्षक डॉ. सिंघल ने बताया कि इन मशीनों से जरूरतमंद मरीजों को सस्ती और सुलभ चिकित्सा सेवा रियायती दर से प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही यह पहल कोटा में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विकलांग सहायता उपकरण वितरण 11 को
क्लब के कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने बताया कि रोटरी क्लब कोटा द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में 11 -12 दिसंबर को रोटरी बिनानी सभागार परिसर  शॉपिंग सेंटर में निशुल्क विकलांग सहायता उपकरण वितरण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें जरूरतमंद दिव्यांगजनों को जयपुर फुट (कृत्रिम पैर), कृत्रिम हाथ, कैलीपर्स, बैसाखियाँ, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग हेड (सुनने की मशीन) आदि उपकरण वितरित किए जाएंगे। 

Walk-O-Run: कोटा में वॉक-ओ-रन 16 फरवरी को नहीं, अब 9 फरवरी को होगी

कोटा। Walk-O-Run date changed: हार्टवाइज सोसायटी की ओर से कोटा शहर के स्वास्थ्य और सेहत को समर्पित वॉक ओ रन-2025 की तिथियों में बदलाव किया गया है। संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने बताया कि पूर्व में 16 फरवरी को आयोजन की तिथि की घोषणा की गई थी।

इसके बाद स्कूल्स, बोर्ड और कॉलेजों की परीक्षाओं को देखते हुए विभिन्न सामाजिक एवं सहभागी संगठनों के सुझाव पर तिथि का बदलाव किया गया है। अब देश का यह सबसे बड़ा हेल्थ इवेंट निर्धारित तिथि से सप्ताह पूर्व 9 फरवरी 2025 को होगा। आयोजन की जगह और समय पूर्व निर्धारित ही है। एक्सपो व अन्य आयोजन इसी क्रम में दो दिन पूर्व से किए जाएंगे।