Friday, December 19, 2025
Home Blog Page 660

Stock Market: सेंसेक्स 1190 अंक गिरकर 79043 पर बंद, निफ्टी 24 हजार के नीचे

नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक शेयर बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच इंफोसिस, आरआईएल और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में भारी बिकवाली से गुरुवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती बढ़त लगभग 1.50 प्रतिशत गिर गई।

बीएसई का सेंसेक्स 1,190.34 अंक या 1.48 प्रतिशत गिरकर 79,043.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,315.16 अंक या 1.63 प्रतिशत गिरकर 78,918.92 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 360.75 अंक या 1.49 प्रतिशत गिरकर 23,914.15 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड पिछड़ गए।

दूसरी ओर, भारतीय स्टेट बैंक एकमात्र लाभ में रहा। एशियाई बाजारों में सियोल और टोक्यो लाभ में रहे, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। बुधवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। टेक कंपनियों में गिरावट के कारण प्रमुख अमेरिकी सूचकांक नीचे आ गए।

यह गिरावट ग्लोबल मार्केट में कमजोरी और मासिक फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) एक्सपायरी के दबाव के कारण आई। बीएसई सेंसेक्स 1,190 अंक या 1.48% टूटकर 79,043.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 80,447.40 के हाई और 78,918.92 के लो को छुआ। एनएसई निफ्टी50 भी 360.75 अंक या 1.49% गिरकर 23,914.15 पर बंद हुआ। दिन के दौरान निफ्टी ने 24,345.75 के हाई और 23,873.35 के निचले स्तर पर कारोबार किया।

निफ्टी के ज्यादातर शेयर लाल निशान में
निफ्टी50 के 50 में से 46 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अदाणी पोर्ट्स शामिल रहे, जिनमें गिरावट 5.41% तक रही। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई और सिप्ला जैसे चार शेयर ही 1.63% तक की मामूली बढ़त दर्ज कर सके।

मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की बढ़त
विस्तृत बाजार में निफ्टी मिडकैप100 और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.05% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

आईटी सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव
सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सेक्टर में रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरा। इसके बाद निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल्स, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर इंडेक्स में कमजोरी रही। हालांकि, निफ्टी पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्स ने बढ़त दर्ज की। इन इंडेक्स में 0.93% तक का उछाल देखा गया।

Special trains: कोटा होकर संचालित 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

कोटा। Special trains: रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर जाने वाली 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए है। संचालन अवधि में विस्तार की जाने वाले स्पेशल ट्रेने इस प्रकार है-

  1. गाड़ी संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 07.12.24 से 14.12.24 तक (02 ट्रिप) एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 08.12.24 से 15.12.24 तक (02 ट्रिप) विस्तार।
  2. गाड़ी संख्या 04717/04718 हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल हिसार से दिनांक 07.12.24 से 14.12.24 तक (02 ट्रिप) एवं तिरूपति से दिनांक 09.12.24 से 16.12.24 तक (02 ट्रिप) विस्तार । इस स्पेशल गाड़ी का मार्ग में औंगुल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
  3. गाड़ी संख्या 04723/04724 हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल हिसार से दिनांक 01.12.24 से 15.12.24 तक (03 ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से दिनांक 02.12.24 से 16.12.24 तक (03 ट्रिप) विस्तार।
  4. गाड़ी संख्या 09625/09626 अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 05.12.24 से 12.12.24 तक (02 ट्रिप) एवं दौंड से दिनांक 06.12.24 से 13.12.24 तक (02 ट्रिप) विस्तार।
  5. गाड़ी संख्या 09627/09628 अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 04.12.24 से 11.12.24 तक (02 ट्रिप) एवं सोलापुर से दिनांक 05.12.24 से 12.12.24 तक (02 ट्रिप) विस्तार।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु इन स्पेशल ट्रेनों के फेरे को बढ़ाया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि उक्त ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा का लाभ लें सकते है।

Vande Bharat Train: अब 280 किमी प्रति घंटा रफ्तार से दौड़ेंगी भारतीय ट्रेनें

नई दिल्ली।Vande Bharat Train: वंदे भारत की रफ्तार का मजा ले रहे भारतीयों को जल्द ही तेज रफ्तार ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके संकेत दिए हैं। कहा जा रहा है कि इन नई ट्रेनों में ऑटोमैटिक दरवाजों समेत कई आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। खबर है कि इन नई ट्रेनों की रफ्तार 250 किमी प्रतिघंटा से भी ज्यादा की होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई में ICF यानी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री BEML के साथ मिलकर हाईस्पीड ट्रेन बना रही है। ये खास ट्रेनें 280 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार हासिल कर सकेंगी। रेल मंत्री ने लोकसभा में बुधवार को बताया कि मेक इन इंडिया के तहत वंदे भारत आने के बाद रेलवे इस नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। वंदे भारत की स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा है।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के साथ सुधीर गुप्ता और अनंत नायक की तरफ से सवाल पूछा गया था। इसपर वैष्णव ने जवाब दिया, ‘निर्माण की लागत करीब 28 करोड़ रुपये प्रति कार आएगी। इसमें कर शामिल नहीं हैं…।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेयर कार ट्रेन सेट्स में आधुनिक सुविधाएं होंगी। इनमें एयरोडायनेमिक एक्सटीरियर्स, सील्ड गैंगवेज, ऑटोमैटिक दरवाजे, क्लाइमेट कंट्रोल, सीसीटीवी के जरिए निगरानी, मोबाइल के चार्जिंग पॉइंट, बेहतर लाइट और फायर सेफ्टी सिस्टम शामिल होंगे। इसके अलावा वैष्णव ने एयर टाइट कार बॉडीज, हाई स्पीड प्रोपल्शन के साथ इलेक्ट्रिकल सिस्टम, एडवांस HVAC सिस्टम की भी जानकारी दी है।

200MP कैमरा और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन आधी कीमत में खरीदने का मौका

नई दिल्ली। सैमसंग अपना अगला फ्लैगशिप लाइनअप Galaxy S25 Series लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे में पिछले मॉडल्स को बड़ा प्राइस-कट मिला है। बड़े डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को Samsung Galaxy S23 Ultra पर मिल रहा है, जिसे लॉन्च प्राइस के मुकाबले आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 200MP कैमरा सेटअप के अलावा S-पेन का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही Galaxy AI फीचर्स भी इसका हिस्सा बने हैं।

Galaxy S23 Ultra को पिछले साल फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 124,999 रुपये रखी गई थी। इस डिवाइस को कई प्राइस-कट्स मिल चुके हैं और अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से इसे केवल 74,999 रुपये में खरीदने का विकल्प दिया गया है। इसपर अलग से बैंक ऑफर्स या एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है, जिसके बाद इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी।

बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें Galaxy S23 Ultra
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सैमसंग डिवाइस के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 74,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया है। अगर एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा लिया जाए तो यह फोन लॉन्च प्राइस के मुकाबले आधी कीमत में आपका हो सकता है। पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से ग्राहक अधिकतम 17,350 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से इसके लिए भुगतान करने की स्थिति में भी ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है और Galaxy S23 Ultra की कीमत और भी कम रह जाएगी। इसे तीन कलर ऑप्शंस- फैंटम ब्लैक, ग्रीन और क्रीम में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।

Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
प्रीमियम सैमसंग स्मार्टफोन में 6.8 इंच का क्वॉड HD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1750nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और OneUI सॉफ्टवेयर स्किन के अलावा ढेर सारे Galaxy AI फीचर्स भी मिलते हैं। इस फोन में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है, जिससे डिवाइस गर्म ना हो।

बैक पैनल पर 200MP मेन सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10MP टेलीफोटो सेंसर और 10MP पेरीस्कोप सेंसर वाला क्वॉड कैमरा सिस्टम मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इस IP68 रेटेड डिवाइस में 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी 5000mAh बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसमें वायरलेस चार्जिंग का विकल्प मिल रहा है।

हाईकोर्ट ने कोटा अभिभाषक संघ के चुनाव नहीं कराने के खिलाफ याचिका ख़ारिज की

कोटा। राजस्थान हाईकोर्ट ने कोटा अभिभाषक संघ के चुनाव 13 दिसंबर को नहीं कराने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि अभिभाषक संघ ने गत 29 जून को अपने संविधान में संशोधन कर कार्यकारिणी के कार्यकाल को एक साल से बढ़ाकर दो साल कर दिया था और इस संशोधन को याचिका में चुनौती नहीं दी गई है। जस्टिस अनूप ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश कृपा शंकर व अन्य की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए दिए।

याचिका में अदालत को बताया कि अभिभाषक संघ के संविधान के अनुसार संघ की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव होंगे। वहीं, हाईकोर्ट ने 24 अगस्त, 2023 को आदेश जारी कर प्रदेश की हर बार एसोसिएशन के चुनाव दिसंबर माह के दूसरे शुक्रवार को करने के निर्देश दे रखे हैं।

याचिका में बताया गया कि कोटा अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव गत वर्ष दिसंबर माह में हुए थे। ऐसे में संघ के संविधान और अदालती आदेश की पालना में इस साल अन्य बार एसोसिएशनों की तरह कोटा अभिभाषक संघ को अपने चुनाव 13 दिसंबर को कराने थे। इसके बावजूद संघ ने गत 29 जून को आम बैठक में निर्णय लेना बताकर मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल बढ़ा लिया। यह कार्यकाल बढ़ाने का आधार वकीलों के कल्याण और कोर्ट बिल्डिंग के लिए भूमि आवंटन बताया गया।

याचिका में कहा गया कि इस आम बैठक में ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया था और कार्यकारिणी का कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय संविधान के खिलाफ है। याचिकाकर्ता की ओर से बार कौंसिल ऑफ राजस्थान को पत्र लिखकर अभिभाषक संघ की मनमानी करने की शिकायत की गई, लेकिन कौंसिल ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में कोटा अभिभाषक संघ को 13 दिसंबर को वार्षिक चुनाव कराने के निर्देश दिए जाए।

इसके जवाब में अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों और बीसीआर की ओर से अधिवक्ता संदीप पाठक और अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल ने अदालत को बताया कि संघ ने गत 29 जून को अपने संविधान में संशोधन किया है और इसे सहकारिता रजिस्ट्रार ने भी अप्रूव्ड कर दिया है। इसके तहत कार्यकाल को एक साल से बढ़ाकर दो साल किया गया है। ऐसे में वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 9 दिसंबर, 2025 तक हो गया है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया है।

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च; फुल चार्ज पर 102Km तक दौड़ेगा, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। Honda Activa Electric Scooter Launched: होंडा ने फाइनली नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे एक्टिवा ई नाम दिया है। ये भारतीय बाजार में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें स्टैंडर्ड और सिंक डुओ शामिल है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का एलान नहीं किया है।

इसकी कीमतों से पर्दा 1 जनवरी से उठेगा। इसी दिन से इसकी बुकिंग भी शुरू की जाएगी। वहीं, डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। सबसे पहले इसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में सेल किया जाएगा।

डु्अल स्वैपेबल बैटरी से मिलेंगी
एक्टिवा ई के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 1.5kWh की स्वैपेबल डु्अल बैटरी सेटअप की गई हैं। फुल चार्ज पर ये दोनों बैटरी 102Km की रेंज देने का दावा करती हैं। इन बैटरियों को होंडा मोबाइल पावर पैक ई कहा जाता है, जिन्हें होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया द्वारा डेवलप और मेंटेनेस किया जाता है। कंपनी का कहना है कि उसने पहले ही बेंगलुरु और दिल्ली में बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन स्थापित कर दिए हैं। वहीं, मुंबई में जल्द ही ये स्टेशन लगाए जाएंगे। ये बैटरियाँ 6kW फिक्स मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती हैं, जो 22Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल किए गए हैं। इसकी टॉप स्पीड 80Km/h है। वहीं, 0 से 60 Km/h की स्पीड 7.3 सेकेंड में पकड़ सकता है।

7-इंच की TFT स्क्रीन मिलेगी
अब बात करें एक्टिवा ई के फीचर्स की तो इसमें होंडा रोडसिंक डुओ स्मार्टफोन एप्लिकेशन की कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे कई फीचर्स को ऑपरेट कर पाएंगे। इसमें 7-इंच की TFT स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन नेविगेशन को सपोर्ट करती है। इसे हैंडलबार पर रखे गए टॉगल स्विच की मदद से कंट्रोल किया जाएगा। इसमें दिन और रात के मोड भी हैं। इसमें होंडा की H-स्मार्ट प्रमुख विशेषताएं भी इंटीग्रेटेड हैं, जिनमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट शामिल हैं।

बात करें इसमें मिलने वाले हार्डवेयर की तो इसमें 12-इंच के एलॉय व्हील दिए हैं, जो टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग द्वारा सस्पेंड किए गए हैं। जबकि ब्रेकिंग को डिस्क-ड्रम कॉम्बिनेशन द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी ने इसे पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला इलेट्रिक, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, एथर एनर्जी जैसी कंपनियों के मॉडल से होगा।

Gold Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी लुढ़की, जानिए आज के भाव

नई दिल्ली। Gold Silver Price Opened: सोने चांदी के वायदा भाव में सुस्ती देखी जा रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 75,450 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 86,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 259 रुपये की गिरावट के साथ 75,501 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 315 रुपये की गिरावट के साथ 75,445 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 75,538 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 75,443 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 681 रुपये की गिरावट के साथ 86,999 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 777 रुपये की नरमी के साथ 86,903 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 86,999 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 86,850 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,636.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,639.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 11.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2,628.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.13 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.11 डॉलर था। हालांकि इसके भाव बाद में खबर लिखे जाने के समय यह 0.31 डॉलर की नरमी के साथ 29.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

Market Update: बिकवाली से सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का, निफ्टी 24000 के नीचे

नई दिल्ली। Stock Market Opened Today: शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स औंधे मुंह गिर गए हैं। दोपहर 1:20 बजे के करीब, बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक फिसलकर 79,300 के आसपास कारोबार करता दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी50 304.55 अंक गिरकर 23,970.35 के लेवल पर आ गिरा।

भारतीय इक्विटी सूचकांक गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत धीमी रही। बीएसई सेंसेक्स 50 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 80,282 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 20 अंकों की बढ़त के साथ 24,296 पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल थे। वहीं, इंफोसिस, एसबीआई और महिंद्रा एंड महिंद्रा हल्की गिरावट में रहे।

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी
अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में करीब 10 प्रतिशत की उछाल है। अडानी एंटरप्राइजेज 3.89 फीसद उछलकर 2491 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी पावर 8.63 पर्सेंट की उड़ान भरकर 568.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में ही अडानी पोर्ट्स भी 1.83 पर्सेंट, अडानी टोटल गैस लिमिटेड 8.85 पर्सेंट, अडानी विल्मर 2.62 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे थे।

Redmi के दो नए फोन 120W की चार्जिंग एवं जबर्दस्त प्रोसेसर के साथ लॉन्च

नई दिल्ली। Redmi कंपनी ने अपनी नई सीरीज में दो फोन- Redmi K80 और Redmi K80 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। ये फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। रेडमी K80 की शुरुआती कीमत चीन में 2499 युआन (करीब 29,170 रुपये) और रेडमी K80 प्रो की शुरुआती कीमत 3699 युआन (करीब 43,180 रुपये) है।

कंपनी ने रेडमी K80 प्रो का एक चैंपियन एडिशन भी लॉन्च किया है। यह 16जीबी रैम और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 4999 युआन (करीब 58,365 रुपये) है। कंपनी इन फोन में 120 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग, जबर्दस्त कैमरा सेटअप और पावरफुल प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर दे रही है।

रेडमी K80 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 3200×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का 2K डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह डिस्प्ले 3200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दे रही है। मल्टी-टास्किंग और गेमिंग के लिए फोन में क्वालकॉम एआई इंजन दिया गया है। साथ ही फोन में कंपनी हीट मैनेजमेंट के लिए 3D कूलिंग सिस्टम भी दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 6550mAh की है, 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें तो फोन Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है।

रेडमी K80 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रेडमी के इस फोन में 6.67 इंच का TCL M9 OLED 2K फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3200 निट्स का है। यह डिस्प्ले शाओमी की Qingshan Eye Care 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे रही है।

फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कंपनी IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। यह फोन Xiaomi HyperOS 2.0 ओएस पर काम करता है।

लोकसभा में सोशल मीडिया पर अश्लीलता का मुद्दा उठा, सख्त कानून बनाने की मांग

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आने वाले कंटेंट को लेकर बड़ा आरोप लगता है कि इससे समाज में तेजी से अश्लीलता जगह बना रही है। इसका सरकार ने भी नोटिस लिया है। सरकार की ओर से कहा गया कि सोशल मीडिया में अश्लील कंटेंट पर लगाम लगाने के लिए मौजूदा कानूनों में सख्ती की जरूरत है।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में यह बात कही। उन्होंने सदन में सवाल के जवाब में कहा कि पहले पारंपरिक मीडिया में संपादकीय निगरानी होती थी, जहां देखा जाता था कि कुछ सही है या गलत, पर अब सोशल मीडिया के दौर में यह व्यवस्था पूरी तरह से गायब है।

बेकाबू अभिव्यक्ति का मंच
बीजेपी सांसद अरुण गोविल के सवाल के जवाब में वैष्णव ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाएं और प्रेस के पारंपरिक रूप कभी जवाबदेही और कंटेंट की शुद्धता के लिए संपादकीय जांच पर निर्भर हुआ करते थे। अब हम सोशल मीडिया और OTT प्लैटफॉर्म के दौर में जी रहे हैं। जहां समय के साथ इन जांचों को कम होते देखा जा रहा है। इस तरह की संपादकीय निगरानी के अभाव में सोशल मीडिया एक तरफ प्रेस की स्वतंत्रता का मंच बन गया है, दूसरी तरफ यह बेकाबू अभिव्यक्ति का मंच भी बन गया है, जिसमें अक्सर अश्लील सामग्री शामिल होती है।

हमारी संस्कृति अलग’
वैष्णव की दलील थी कि भारत की सांस्कृतिक संवेदनशीलता उन क्षेत्रों से बहुत अलग है, जहां ये प्लैटफॉर्म बनाए गए थे। भारत के लिए मौजूदा कानूनों को और अधिक सख्त बनाने की जरूरत है। उन्होंने इस मामले में सभी से आम सहमति बनाने का आग्रह भी किया। मंत्री ने संबंधित मामलों की संसद की स्थायी समिति से इस महत्वपूर्ण मुद्दे को प्राथमिकता के तौर पर लेने का आग्रह किया और कहा कि इस पर सामाजिक सहमति होनी चाहिए। साथ ही इस चुनौती से निपटने के लिए सख्त कानून भी होने चाहिए।