Thursday, December 25, 2025
Home Blog Page 657

टिपटा गढ़ चौराहे को नयापुरा चौराहा की तर्ज पर विकसित किया जाए: व्यापार महासंघ

कोटा नमकीन व्यापार समिति हेरीटेज वॉक का कैथूनीपोल लालबुर्ज पर स्वागत करेगी

कोटा। कोटा नमकीन व्यापार समिति का दीपावली मिलन समारोह सोमवार को एक होटल पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कोटा नमकीन व्यापार समिति के संस्थापक अध्यक्ष रामनाथ अग्रवाल, अध्यक्ष जगदीश गांधी एवं सचिव प्रमोद पुरूसवानी ने बताया कि कोटा के नमकीन व्यवसाई पूरी हाड़ौती में अपना व्यवसाय करते हैं और शहर के सामाजिक सरोकारों में सदैव सहयोग करते हैं।

कोरोना काल में भी हमारी संस्था द्वारा कोटा व्यापार महासंघ के सानिध्य में पूर्ण सहयोग दिया गया था। बाजारों को स्वच्छ अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए भी हम सभी नियमों की पालना करते हैं।

उन्होंने कहा कि शहर में सर्वाधिक नमकीन का व्यवसाय शहर के पुराने क्षेत्रों में ही होता है और हम गुणवत्तापूर्ण सामग्री को ही काम में लेते हैं जिससे यहां के नमकीन कोटा वालो को एवं बाहर से आने वाले व्यक्तियों को भी पसंद आती है। अगर कोटा में पर्यटन का व्यवसाय बढ़ता है तो उसका फायदा यहां के व्यवसाइयों को भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कोटा में श्री मथुराधीश मंदिर पर कॉरिडोर बनने वाला है और यह क्षेत्र पूरा हेरिटेज लुक में नजर आता है। यह पुरातत्व संपदाओं से भरपूर है। इस क्षेत्र में चंबल रिवर फ्रंट का प्रवेश द्वार है। साथ ही कोटा का दूसरा प्रवेश द्वार भी है। उन्होंने सुझाव दिया कि अतः गढ़ पैलेस टिपटा चौराहे को भी नयापुरा चौराहे की तर्ज पर विकसित किया जाना चाहिए।

मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने सभी व्यापारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि व्यापारी अपने बाजारों को स्वच्छ अतिक्रमण मुक्त रखें। साथ ही पार्किंग व्यवस्था को भी व्यवस्थित बनाए रखें। कोटा व्यापार महासंघ श्री मथुराधीश कॉरिडोर के विकास के साथ-साथ गढ़ पैलेस टिपटा चौराहे को भी नयापुरा चौराहे की तर्ज पर विकसित करने का पूरा प्रयास करेगा।

कोटा व्यापार महासंघ कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए पर्यटन की दिशा को गति देने का कार्य कर रहा है, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि 23 से 25 दिसंबर को आयोजित कोटा महोत्सव को भव्यता एवं सफल बनाने के लिए सभी व्यापारी अपनी अपनी भागीदारी निभाएं।

साथ ही 24 दिसंबर को निकाली जाने वाली हेरिटेज वॉक में सभी व्यापारी साफा पहनकर शामिल होयें। अपने प्रतिष्ठानों पर भी स्वयं एवं समस्त स्टाफ के साथ साफा पहनकर व्यवसाय करें और जिन रास्तों से भी हेरिटेज वॉक निकलेगी उन रास्तों का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत करें।.

Kota Mandi: कमजोर उठाव से कोटा मंडी में धान 1718 व पूसा 50 रुपये मंदा रहा

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को आवक की कमी से गेहूं 20 रुपये तेज रहा। कमजोर उठाव से धान 1718 व पूसा 50 रुपये मंदा रहा। सभी कृषि जिंसों की मिलाकर करीब डेढ़ लाख कट्टे की और लहसुन की 6000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

गेहूं 2730 से 2881 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 3500 से 4000, बाजरा 2000 से 2400 मक्का नई 2350 से 2600, जौ 1900 से 2150 धान सुगन्धा 2400 से 2651 धान (1509) 2600 से 2851 धान (1718) 2500 से 3351धान (1885) 3200 से 3450 धान (1847) 2300 से 2800 धान पूसा नया 2400 से 2721रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन नया 3800 से 4401, सरसों 5300 से 6100, अलसी 5500 से 5850 तिल्ली 11000 से 13500 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7500, उड़द 4500 से 7000, चना देशी 5000 से 6200 चना मौसमी 5000 से 6200, चना पेप्सी 6000 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

धनिया बादामी 5700 से 6700 धनिया ईगल 6550 से 7200 रंगदार 6500 से 7801 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 7000 से 32000 मैथी 4700 से 5400 कलौंजी 13000 से 17850 रुपये प्रति क्विंटल।

Gold Silver Price: सोना 79200 रुपए बिका, चांदी 2200 रुपए सस्ती

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 200 रुपये घटकर 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु शुक्रवार को 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी भी 2,200 रुपये टूटकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 92,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपये घटकर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। शुक्रवार को यह कीमती धातु 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 478 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,896 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 574 रुपये या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88,307 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। दिन के कारोबार के दौरान, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर यह सफेद धातु 1,081 रुपये या 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 87,800 रुपये प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर आ गई।

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 23.50 डॉलर प्रति औंस या 0.88 प्रतिशत गिरकर 2,657.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एशियाई सत्र के दौरान 2,621 अमेरिकी डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद सोने में गिरावट जारी रही।

ट्रांसपोर्ट कंपनी के यहां से आयकर छापे में 50 किलो सोना, 5 करोड़ की नकदी बरामद

0

उदयपुर। Income Tax Raid: राजस्थान की बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर पिछले तीन दिनों से चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद विभाग ने ट्रांसपोर्ट मलिक के पास बेहिसाब सोना और नकदी बरामद की है।

आयकर विभाग ने अब तक व्यवसायी के बैंक लॉकर सहित सभी ठिकानों से करीब 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। कल ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के 8 बैंक लॉकरों से करीब 28 किलो सोना मिला है। अनुमान है कि इस छापेमारी में 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

आयकर विभाग ने राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में टीकम सिंह राव और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और बेनामी संपत्ति का पता चला। टीकमसिंह राव के भाई गोविंद सिंह राव, जो बांसवाड़ा शाखा का संचालन करते हैं, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। इनका यह राजनीतिक कनेक्शन भी विभाग की जांच के केंद्र में है।

आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद राजस्थान के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कुछ अन्य नामी ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई हो सकती है।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व आयकर विभाग के अन्वेषण शाखा के संयुक्त निदेशक जेएस राव कर रहे हैं। विभाग इस मामले में अन्य वित्तीय अनियमितताओं की भी जांच कर रहा है। विभाग की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट सेक्टर में टैक्स चोरी और अघोषित संपत्तियों का बड़ा खुलासा होने की संभावना है। यह मामला न केवल राजस्थान, बल्कि देशभर में टैक्स चोरी पर एक कड़ा संदेश देने वाला हो सकता है।

बीमा पॉलिसी पर GST घटाने से स्वास्थ्य व जीवन बीमा की लागत कम होगी: वित्त मंत्री

नई दिल्ली। जीएसटी परिषद यदि स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसी पर जीएसटी दरों में कटौती की सिफारिश करती है तो पॉलिसीधारक के लिए बीमा की लागत कम होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को यह बात कही।

लोकसभा में एक लिखित उत्तर में उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद ने 9 सितंबर की अपनी बैठक में जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी से संबंधित मुद्दों पर समग्र रूप से विचार करने के लिए मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) के गठन की सिफारिश की थी।

उन्होंने कहा, “जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी दरों की समीक्षा का मामला जीओएम के समक्ष लंबित है। यदि जीएसटी परिषद की ओर से जीएसटी दर में कमी की सिफारिश की जाती है, तो जीएसटी कम होने से पॉलिसी धारक के लिए बीमा की लागत में कमी आने की उम्मीद है।”

सीतारमण ने यह बात उस सवाल के जवाब में कहा कि क्या स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी में कटौती स्वास्थ्य सेवा को अधिक न्यायसंगत बनाने की दिशा में एक कदम होगा? यह पूछे जाने पर कि सरकार यह कैसे सुनिश्चित करेगी कि बीमा कंपनियां प्रीमियम बढ़ाकर उपभोक्ताओं को अपने पास रखने के बजाय जीएसटी में किसी भी कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएंगीं, सीतारमण ने कहा कि प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण से बीमा की लागत कम हो जाएगी।

उन्होंने कहा, “चूंकि जीएसटी दरें बीमा प्रीमियम पर अलग से लागू होती हैं, इसलिए यदि जीएसटी दर कम की जाती है तो इससे पॉलिसीधारक को सीधे लाभ मिलने की उम्मीद है, खासकर प्रतिस्पर्धी बाजार में, जहां कई बीमा कंपनियां हैं।

उन्होंने कहा कि इससे बीमा की लागत एक सीमा तक कम हो जाएगी।” वर्तमान में जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के लिए भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है।

सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक 21 दिसंबर को होने वाली है, जिसमें राज्य सरकारों के मंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक में जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी घटाने के लिए मंत्री समूह की रिपोर्ट पर चर्चा होने की उम्मीद है।

वित्त वर्ष 2023-24 में केंद्र और राज्य सरकारों ने स्वास्थ्य सेवा और जीवन बीमा पॉलिसियों से 16,398 करोड़ रुपये जीएसटी एकत्र किया था। इसमें जीवन बीमा से 8,135 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य बीमा से 8,263 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया था। इसके अलावा, पिछले वित्त वर्ष में जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर पुनर्बीमा से जीएसटी मद में 2,045 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिसमें जीवन पर पुनर्बीमा से संग्रह किए गए 561 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य सेवा का राजस्व 1,484 करोड़ रुपये शामिल हैं।

जीएसटी परिषद की बैठक 21 दिसंबर को जैसलमेर में होने वाली है, जिसमें जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी के मुद्दे पर विचार किए जाने की उम्मीद है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में जीवन व स्वास्थ्य बीमा पर गठित मंत्री समूह की पहली बैठक 19 अक्टूबर को हुई।

मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मंत्री समूह ने टर्म जीवन बीमा पॉलिसियों और वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा के लिए भुगतान किए जाने वाले बीमा प्रीमियम को जीएसटी से छूट देने पर मोटे तौर पर सहमति व्यक्त की है। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों के अलावा अन्य व्यक्तियों की आरे से 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर जीएसटी से छूट देने का प्रस्ताव है। हालांकि, 5 लाख रुपये से अधिक के स्वास्थ्य बीमा कवर वाली पॉलिसियों के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू रहेगा।

सर्वदलीय मीटिंग के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में सदन चलाने को लेकर सहमति

नई दिल्ली। संसद में बीते कई दिनों से चला आ रहा गतिरोध अब समाप्त होने की दिशा में है। सोमवार को हुई सर्वदलीय मीटिंग के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में सदन चलाने को लेकर सहमति बनी है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने संविधान पर चर्चा को लेकर सहमति जताई है।

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने विश्वास व्यक्त किया कि मंगलवार से संसद चलेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर चर्चा होगी। वहीं राज्यसभा में इस विषय पर 16 और 17 दिसंबर को चर्चा की जाएगी। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों का कहना था कि सदन में संविधान पर चर्चा होनी चाहिए ताकि नई पीढ़ी को इसके बारे में जानने का अवसर मिल सके।

कांग्रेस ने सोमवार सुबह ही कहा था कि विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चलने देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि संविधान पर चर्चा हो, जैसा कि सरकार ने खुद वादा किया था।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इन्क्लूसिल अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि सरकार ने संविधान पर चर्चा कराने का वादा किया था और अब उसे यह करना चाहिए।

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘हम सदन चलाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि संविधान पर चर्चा हो। सरकार ने संविधान पर चर्चा कराने का वादा किया था।’ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की।

इस बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, राष्ट्रीय जनता दल के संजय यादव और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

राजस्थान में डीएलसी रेट बढ़ी; घर-जमीन खरीदना हुआ महंगा, नई दरें लागू

जयपुर। राजस्थान में घर-जमीन खरीदना अब महंगा हो गया है। सरकार ने बढ़ी हुई डीएलसी रेट (बाजार कीमत) को आज (2 दिसंबर) से लागू कर दिया है। शहरी इलाकों में डीएलसी रेट 5 से 15 फीसदी तक, जबकि कुछ ग्रामीण इलाकों में 50 फीसदी बढ़ाई गई है। 15 फीसदी के हिसाब से 50 लाख रुपये कीमत के घर की रजिस्ट्री पर 66 हजार रुपए ज्यादा देने होंगे।

उल्लेखनीय है कि डीआईजी स्टांप जयपुर जी.एल. शर्मा को जून-जुलाई के महीने में जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रस्ताव लाया गया था। जिस पर चर्चा करते हुए डीएलसी रेट बढ़ाने का निर्णय लिया गया। हालांकि राज्य सरकार ने इससे पहले ही एक अप्रैल 2024 को डीएलसी दरों में 10 फीसदी का इजाफा किया था। साल में यह दूसरी बार डीएलसी दर बढ़ाई गई है।

इसके अलावा अब शहरी इलाकों में जमीन की रजिस्ट्री वर्ग गज या वर्ग मीटर की बजाय एक समान वर्ग मीटर में की जाएगी। वहीं गांव के इलाकों में बीघा के बजाय हेक्टेयर में रजिस्ट्री की जाएगी। जानकारी के मुताबिक जिन ग्रामीण इलाकों में डेवलपमेंट तेजी से हुआ है। उन इलाकों की डीएलसी दरें 50 फीसदी तक बढ़ाई गई हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों की सिंचित कृषि भूमि की डीएलसी दर भी 50 फीसदी तक बढ़ाई गई है।

इससे पहले पुरुषों के नाम पर संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर 8.8 प्रतिशत की दर से चार्ज लगता था। जिसमें 6 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी और 1 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन फीस शामिल होती थी। वहीं महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर करीब 7.5 प्रतिशत की दर लगती थी। जिसमें 5 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी और 1 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन फीस थी। लेकिन 2 दिसंबर से अब बढ़ी हुई दर पर रजिस्ट्री का चार्ज लिया जाएगा।

Stock Market: सेंसेक्स 445 अंक चढ़ कर फिर 80 हजार के पार, निफ्टी 24276 पर बंद

नई दिल्ली। Stock Market Closed: शुरुआती कारोबार की गिरावट से उभरते हुए सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों ने स्मार्ट रिकवरी की। बीएसई सेंसेक्स करीब 445 अंक चढ़कर एक बार फिर से 80 हजार के पार निकल गया। निफ्टी 50 में जी तेजी देखी गई।

30 शेयरों वाला, बीएसई सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.56 प्रतिशत की शानदार बढ़त लेकर 80,248.08 पर बंद हुआ। इससे पहले, यह इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 493.84 अंक की गिरावट क साथ 79,308.95 अंक पर आ गया। आज सेंसेक्स 80,337.82 की ऊंचाई तक पहुंचा था।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 144.95 अंक या 0.6 प्रतिशत मजबूत होकर 24,276.05 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,008.65 और 24,301.70 के रेंज में कारोबार हुआ। सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार का प्रदर्शन अच्छा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज 445.29 अंक या फिर 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,248.08 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.60 प्रतिशत या फिर 144.95 अंक की तेजी के साथ 24,276.05 पर बंद हुआ है।

टॉपर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 21 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, एनटीपीसी सहित 9 कंपनियो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। सोमवार को सेंसेक्स में एनटीपीसी के शेयरों में 1.55 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स की तेजी में आज सबसे बड़ा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा। अकेले रिलायंस का योगदान 97.45 अंक का रहा। वहीं, एचडीएफसी बैंक ने 45.16 अंक का योगदान किया है। टाइटन और मारुति ने 20-20 अंक का योगदान किया है।

रिश्वत लेते JVVNL का टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बूंदी जिले के केशोरायपाटन में बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एक टेक्नीशियन और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। दलाल ने कृषि कनेक्शन जारी करने के बदले में 15,000 रुपए की रिश्वत ली थी, जिसे एसीबी ने बरामद कर लिया हैं.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि उन्हें एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें परिवादी ने बताया कि उसकी मां के नाम पर एक कृषि कनेक्शन चाहिए। इसके लिए प्राइवेट ठेकेदार हरिनारायण पांचाल ने कनिष्ठ और सहायक अभियंता के लिए 40,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद एसीबी ने कार्रवाई शुरू की और शनिवार को हरिनारायण पांचाल को केशोरायपाटन के पास 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद हरिनारायण पांचाल ने फोन पर टेक्नीशियन पवन कुमार गौतम से बात करवाई और उसने भी रिश्वत की राशि लेने की सहमति दी। इसके बाद एसीबी की टीम ने पवन कुमार गौतम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रिश्वत की पूरी राशि पहले ही बरामद कर ली गई थी और मामले की जांच अभी जारी है. अन्य संबंधित लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

CLAT 2025: CNLU आज 4 बजे जारी करेगा क्लैट एग्जाम के लिए आंसर की

नई दिल्ली। CLAT 2025 Answer key: CNLU आज 4 बजे जारी करेगा क्लैट एग्जाम के लिए आंसर की, इन डेट्स में दर्ज कर सकेंगे ऑब्जेक्शन: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 दिसंबर 2024 को करवाया गया। अब कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी करने की घोषणा कर दी गई है।

जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक क्लैट आंसर की आज शाम 4 बजे डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके बाद परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर प्रोविजनल उत्तर कुंजी डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे।

इन डेट्स में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
आंसर की द्वारा सभी परीक्षार्थी अपने प्रश्न उत्तरों का अच्छे से मिलान कर सकेंगे और अगर इस दौरान वे अगर किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर पाएंगे। ऑब्जेक्शन विंडो आज शाम 4 बजे से लेकर 3 दिसंबर 2024 शाम 4 बजे तक एक्टिव रहेगी। दर्ज की गई आपत्तियों के निराकरण के बाद फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी।

महत्वपूर्ण डेट्स
आंसर की से संबंधित डिटेल के साथ ही क्लैट 2025 के लिए अन्य महत्वपूर्ण तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है जिनकी डिटेल निम्नलिखित है-
प्रोविजनल आंसर की जारी होने की तिथि: 2 दिसंबर 2024
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की तिथियां: 2 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 सायं 4 बजे तक
फाइनल आंसर की जारी होने की तिथि: 9 दिसंबर 2024
CLAT 2025 Results जारी होने की तिथि: 10 दिसंबर 2024
काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 11 दिसंबर 2024
काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 20 दिसंबर 2024

ऐसे करें आंसर की डाउनलोड

  • आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर CLAT 2025 बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद प्रोविजनल उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।

छात्र ध्यान रखें कि इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन लॉ क्षेत्र में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए करवाया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष होता है। इस एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।