Saturday, December 20, 2025
Home Blog Page 2885

दिल्ली बाजार/ विदेशी तेजी से तेल-तिलहन की कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों तेल, तिलहन, सोयाबीन डीगम, बिनौला, कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार का रुख रहा।

बाजार सूत्रों ने बताया कि कल रात से शिकॉगो एक्सचेंज में तीन प्रतिशत और मलेशिया एक्सचेंज में ढाई प्रतिशत की तेजी आई है। इस तेजी का सीधा असर घरेलू तेल तिलहन कीमतों पर हुआ और भाव लाभ के साथ बंद हुए।

उन्होंने कहा कि देश में सरसों की दैनिक खपत साढ़े तीन से चार लाख बोरी की है जबकि मंडियों में आवक दो लाख 10 हजार बोरी के लगभग है। राजस्थान के भरतपुर में सरसों की दैनिक आवक 2,000 बोरी से घटकर 1,500 बोरी के करीब रह गई है। आने वाले समय में सरसों की मांग बढ़ेगी। व्यापारियों के पास सरसों नहीं है जबकि तेल मिलों के पास सीमित मात्रा में सरसों उपलब्ध है।

सूत्रों के अनुसार अक्टूबर- नवंबर महीने में सरसों की बिजाई होगी और अभी जब बाजार में सरसों उपलब्ध है, तब सरकार को आगे बिजाई के लिए सरसों बीज का इंतजाम कर लेना चाहिये क्योंकि जिस तरह इस बार किसानों को सरसों के अच्छे दाम मिले हैं उससे सरसों की अगली पैदावार 170-180 लाख टन तक बढ़ने के आसार हैं।

सूत्रों ने कहा कि खाद्य नियामक एफएसएसएआई नियमित तौर पर सरसों तेल में मिलावट के खिलाफ लगातार नजर रखे हुये है। एफएसएसएआई के इस कदम से उपभोक्ताओं को शुद्ध सरसों तेल उपलब्ध हो रहा है।

मलेशिया एक्सचेंज में सुधार के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें भी सुधार के साथ बंद हुई। साधारण मांग से सोयाबीन डीगम को छोड़कर सोयाबीन के बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्ववत रहे। मांग बढ़ने से बिनौला तेल में 50 रुपये क्विन्टल का सुधार रहा। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,275 – 7,325 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।मूंगफली दाना – 5,595 – 5,740 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,115 – 2,245 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,250 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 2,300 -2,350 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,400 – 2,500 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये।बी सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,750 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,550 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,450 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 10,500 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,050 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,300 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,200 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 7,450 – 7,500, सोयाबीन लूज 7,350 – 7,400 रुपये मक्का खल 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर बाजार/ मूंगफली तेल में गिरावट, सोयाबीन रिफाइंड महंगा

इंदौर। स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शुक्रवार को मूंगफली तेल के भाव में 20 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। सोयाबीन रिफाइंड पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम महंगा बिका। तिलहन में सरसों 50 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी। कपास्या खली में 50 रुपये प्रति 60 किलोग्राम की कमी हुई। सियागंज किराना बाजार में शक्कर के भाव में 20 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी की आवक हुई।

तिलहन: सोयाबीन 7000 से 7100, सरसों (निमाड़ी) 6200 से 6250 रुपये प्रति क्विंटल। तेल: मूंगफली तेल इंदौर 1390 से 1410, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1285 से 1290, सोयाबीन साल्वेंट 1215 से 1220, पाम तेल 1212 से 1214 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 2025, कपास्या खली देवास 2025, कपास्या खली उज्जैन 2025, कपास्या खली खंडवा 2000, कपास्या खली बुरहानपुर 2000 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 2900 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर सियागंज किराना बाजार: शक्कर 3360 से 3420 रुपये प्रति क्विंटल। गुड़ भेली 3500 से 3550, गुड़ कटोरा 3800 से 3850, गुड़ लड्डू 3900 से 3950, गुड़ मालवी 4000 से 4050 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला: खोपरा गोला 186 से 204 रुपये प्रति किलोग्राम खोपरा बूरा 2400 से 3700 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी: हल्दी (खड़ी) सांगली 160 से 162, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 130, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना: साबूदाना 4700 से 5400, पैकिंग में 5600 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा: गेहूं आटा 1120, मैदा 1100, रवा 1300, चना बेसन 3400 से 3450 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

इंदौर मंडी/ मूंग, उड़द के भाव में गिरावट, तुअर दाल 100 रुपये सस्ती

इंदौर। स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में शुक्रवार को मूंग 50 रुपये और उड़द के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। चना कांटा 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगा बिका। आज तुअर (अरहर) की दाल के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल कम हुए।

दलहन: चना (कांटा) 5175 से 5200, मसूर 6250 से 6300,तुअर (अरहर) नई निमाड़ी 6000 से 6400, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6500 से 6600, तुअर (कर्नाटक) 6800 से 6900, मूंग 6250 से 6300, मूंग हल्की 5800 से 6000, उड़द 7000 से 7200, हल्की 6000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8800 से 8900, तुअर दाल फूल 9000 से 9200, तुअर दाल बोल्ड 9300 से 9700, आयातित तुअर दाल 8600 से 8700,चना दाल 6700 से 7000, मसूर दाल 7050 से 7350, मूंग दाल 8000 से 8300, मूंग मोगर 8200 से 8700, उड़द दाल 8800 से 9100, उड़द मोगर 10100 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल: बासमती (921) 9000 से 9500, तिबार 7500 से 8000, दुबार 6500 से 7000, मिनी दुबार 5500 से 6000, मोगरा 3500 से 5500, बासमती सैला 5000 से 7000, कालीमूंछ 6800 से 7000, राजभोग 5800 से 6000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2700 से 2850, हंसा सैला 2600 से 2750, हंसा सफेद 2400 से 2500, पोहा 3200 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।

कोटा मंडी/ लिवाली निकलने से लहसुन बेस्ट क्वालिटी 500 रुपये उछला

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शुक्रवार को लहसुन बेस्ट क्वालिटी लिवाली निकलने से 500 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 30 हजार कट्टे की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 15 हजार कट्टे की रही। जिन्सों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल क्वालिटी 1600 से 1675 गेहूं टुकड़ी एवरेज 1700 से 1800 गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1800 से 1901 मक्का 1300 से 1500 जौ 1300 से 1500 ज्वार 1100 से 4000 सोयाबीन मिल क्वालिटी 5500 से 7250 सोयाबीन बीज क्वालिटी 7000 से 8000 सरसो 6000 से 6400 धान सुगंधा 1800 से 2200 धान (1509 ) 1800 से 2300 धान पूसा -1 2300 से 2500 धान (1121) 2100 से 2601 अलसी 6300 से 6500 तिल्ली 6500 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल।

ग्वार 3000 से 3550 मैथी 5500 से 6100 मसूर 4800 से 5000 चना 4400 से 4800 चना गुलाबी 4400 से 4850 चना मौसमी 4400 से 4750 उड़द 3000 से 6500 धनिया पुराना 4500 से 5600 धनिया नया बादामी 5500 से 6100 ईगल 6100 से 6300 रंगदार 6700 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 1600 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कारोबार का समय रात 8 बजे तक हो, व्यापार संगठनों की लोक सभाध्यक्ष से अपील

कोटा। शहर के प्रमुख व्यापारिक संगठनो के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन की अगुवाई में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन देकर व्यापार में आ रही व्यावहारिक समस्याओं से अवगत कराया।

गुमानपुरा संघ अध्यक्ष संजय शर्मा व कन्फेक्शनरी एसोसियेशन के रमेश आहूजा ने कहा कि व्यापारियों ने कोरोना वायरस से लड़ाई भी लड़ी है। किंतु अब जबकि कोटा में कोरोना के मरीज नहीं हैं, इसके उपरांत भी सरकार का व्यापारियों की ओर ध्यान नहीं है। सरकार को व्यापार का समय रात 8.00 बजे तक का करना चाहिए।

जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन (जीएमए ) अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि कोरोना काल में बन्द पड़े प्रतिष्ठानों व कोचिंग सेंटर तथा होटल- होस्टलों रेस्टोरेंट के संचालको को राहत के लिए बिजली के बिलों में गुजरात की तर्ज पर केवल रीडिंग उपयोग यूनिट के आधार पर जारी किये जाए। साथ ही जब बस, रेल, हवाई सेवा सभी सेवायें चालू है तो मल्टीप्लेक्स सिनेमा को बंद रखना न्यायोचित नहीं हे इनका संचालन भी शुरू करवाया जाये।

चौपाटी संघ के सुनील वैष्णव व रंगबाड़ी रोड व्यापार संघ केशवपुरा के जितेंद्र सोनी ने कहा कि रेस्टोरेंट सहित चाट पकोड़ी आदि खाने पीने के सामान बेचने वालों के लिये रात्रि 11 बजे तक व्यापार का समय किया जाए। केटर्स एसोसिएशन के अन्नु अग्रवाल व मावा व्यापार संघ के हेमन्त जैन के कहा कि शादी विवाह में 11 व्यक्तियों की अनुमति होने से कैटरिंग, हलवाई, बेंड बाजा, फ़ोटोग्राफ़र, इवेंट एवं पार्लर वालों सहित उनके परिवार को भरण-पोषण की दिक्कत हो रही है। इसलिए शादी विवाह समारोह में न्यूनतम 50 व्यक्तियों की अनुमति दी जाए।

कोटा होस्टल एसोसियेशन के नवीन मित्तल, पंकज जैन व चम्बल होस्टल से भगवान बिरला, अशोक लड्डा एव लेंडमार्क व्यापार से वीरेंद्र जैन, नन्नु मारवाड़ी ने कहा कि शहर की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी कोचिंग संस्थानों को तुरंत खोला जाए। इससे शहर की अधिकांश जनता का परिवार चलता है। बच्चे कोटा आना चाहते हैं, किंतु कोचिंग शुरू नहीं होने के चलते वे नहीं आ पा रहे हैं। इस कारण हॉस्टल और उससे जुड़े हुए अन्य व्यापार प्रभावित हो रहे हैं। इस वजह से कई लोगों की आमदनी पर बुरा असर पड़ रहा है। कोचिंग व्यवसाय से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। अतः मानवीय आधार पर कोचिंग को शीघ्र चालू करवाने की कृपा करें।

इस अवसर पर कोटा के प्रमुख व्यापार संगठनों से न्यू क्लॉथ मर्चेंट से सुनील जैन गुजरती, राजानी मार्केट से नीरज मनचन्दा, पूर्व एसएसआई अध्यक्ष अचल पोद्दार, दादाबाड़ी व्यापार संघ से राकेश अग्रवाल, साईमन प्लाजा से पवन वाधवानी, कोटा ट्रासपोर्ट एसोसियेशन से मुरलीधर मालपानी, होलसेल गारमेंटस संघ से सुनील जैन, शास्त्री मार्केट से सुरेश जैन, तलवंडी व्यापार संघ से रविन्द्र दुबे सहित कई संघो के पदाधिकरियो ने समर्थन करते हुए कहा कि व्यापारियों के हितो में कोचिंग शुरू करने एवं व्यापार के समय में ट्रेड अनुसार समय में परिवर्तन का शीघ्र निर्णय लिया जाना चाहिए ।

दिल्ली सर्राफा/ सोना हुआ सस्ता, चांदी 332 रुपये महंगी

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 66 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,309 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले दिन सोना 46,375 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में कल रात आई गिरावट को दर्शाते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 66 रुपये घटकर बंद हुआ।’’ हालांकि, इसके उलट, चांदी की कीमत (Silver Price) 332 रुपये की तेजी के साथ 67,248 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले दिन का बंद भाव 66,916 रुपये रहा था।

​वैश्विक बाजार में कीमत:अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) की बात करें तो सोने और चांदी का भाव मामूली तेजी के साथ क्रमश: 1,782 डॉलर प्रति औंस और 26.17 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। सोने और चांदी की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतों का असर घरेलू बाजार (Domestic Market) यानी भारत के बाजारों में इन बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर भी दिखता है।

​सोना वायदा :मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 166 रुपये की तेजी के साथ 47,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 166 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,137 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

चांदी वायदा:मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 537 रुपये की तेजी के साथ 68,270 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 537 रुपये यानी 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,270 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 7,995 लॉट के लिये सौदे किए गए।

आधार लिंक करने के लिए डेडलाइन 30 सितंबर तक बढ़ाई

नई दिल्ली। सरकार ने पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख को तीन माह के लिए आगे बढ़ा दिया है। यानी अब नागरिकों के पास पैन और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए 30 सितंबर 2021 तक का वक्त रहेगा। यह ऐलान वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार शाम को किया।

अभी यह डेडलाइन 30 जून 2021 थी। बता दें कि सरकार द्वारा निर्धारित डेडलाइन तक अगर पैन और आधार को लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन इनऑपरेटिव हो जाएगा। इनऑपरेटिव पैन के जरिए व्यक्ति ऐसे वित्तीय ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेगा, जहां पैन का उल्लेख करना जरूरी है। साथ ही आपको जुर्माना भी देना पड़ेगा।

पैन और आधार लिंक न होने पर 1000 रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान आयकर कानून, 1961 में जोड़े गए नए सेक्शन 234H के तहत किया गया है। सरकार ने ऐसा 23 मार्च को लोकसभा से पारित हुए फाइनेंस बिल 2021 के जरिए किया है। आयकर कानून में जोड़े गए नए प्रावधान के तहत सरकार निश्चित की गई डेडलाइन तक पैन और आधार की लिंकिंग न किए जाने पर लगने वाले जुर्माने का अमांउट तय करेगी। यह जुर्माना 1000 रुपये से ज्यादा नहीं होगा।

PAN निष्क्रिय होने पर भी है जुर्माना
अगर व्यक्ति का PAN निष्क्रिय (Inoperative) हो जाता है तो उस पर भी जुर्माने का प्रावधान है। दरअसल अगर आपका PAN Card निष्क्रिय हो जाता है तो ऐसा मान लिया जाएगा कि कानून के मुताबिक PAN को फर्निश्ड/कोट नहीं किया गया। ऐसे में आप पर आयकर कानून (Income Tax Act) के सेक्शन 272B के अंतर्गत 10000 रुपये का जुर्माना (Penalty) लग सकता है।

रियलमी नार्जो सिरीज में दो स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट टीवी लाॅन्च

नई दिल्ली। 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन लाॅन्च करने वाले भारत के पहले ब्रांड, रियलमी ने आज अपने नार्ज़ो फैमिली में नए सदस्य – रियलमी नार्ज़ो 30 5G (Realme Narzo 30 5G) और रियलमी नार्ज़ो 30 (Realme Narzo 30 ) लाॅन्च किए। इनके साथ रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ और रियलमी बड्स Q 2 भी लाॅन्च किए गए।

रियलमी नार्ज़ो 30 5G (Realme Narzo 30 5G) सबसे किफायती 6जीबी 5G स्मार्टफोन है एवं रियलमी नार्ज़ो 30 एक शक्तिशाली G95 है। जहां रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ यूज़र्स को व्यूइंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है, वहीं ऑल न्यू रियलमी बड्स Q 2 में एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन है, जो यूज़र्स को बिना किसी भटकाव के संगीत या काम में डूबने में समर्थ बनाता है।

लाॅन्च के अवसर पर माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट ने कहा, रियलमी नार्ज़ो 30 5G एवं रियलमी नार्ज़ो 30 द्वारा यूज़र्स, खासकर युवा गेमर्स पीक परफाॅर्मेंस का आनंद ले सकेंगे। नए स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ के साथ यूज़र्स को ट्रू सिनेमेटिक व्यूइंग( true cinematic viewing) अनुभव एवं सर्वश्रेष्ठ ऑडियो और विज़्युअल क्वालिटी किफायती दामों में मिलेंगे।

साथ ही, रियलमी बड्स Q2 के लाॅन्च के साथ यूज़र्स किफायती मूल्य में एक्टिव न्वाइज़ कैंसेलेशन (Active Noise Cancellation) का अनुभव ले सकेंगे, यह फंक्शन केवल हाई-एंड के फ्लैगशिप इयरबड्स एवं हेडफोंस में देखने को मिलता है।

ये उत्पाद यूज़र्स को हाई-परफाॅर्मिंग टेक लाईफस्टाईल उत्पाद प्रदान करने की रियलमी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं जो वो सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी के साथ स्मार्ट, फ्री, ट्रेंडसेटिंग (smart, free, trendsetting) एवं कनेक्टेड लाइफस्टाइल प्राप्त करने के लिए चाहते हैं।’’

सेंसेक्स 226 अंक उछल कर 52,925 पर बंद, निफ्टी 15,800 के पार

मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 226.04 अंक (0.43 फीसदी) ऊपर 52,925.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.90 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 15,856.35 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.31 अंक या 0.24 फीसदी नीचे आया। 

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं रिलायंस, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें रियल्टी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मीडिया, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, आईटी और मेटल शामिल हैं।

हरे निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 145.80 अंकों (0.28 फीसदी) की तेजी के साथ 52844.80 के स्तर पर खुला। निफ्टी 49.50 अंकों (0.31 फीसदी) की बढ़त के साथ 15840 के स्तर पर खुला था।