Wednesday, December 17, 2025
Home Blog Page 1263

किफायती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है मोशन का मिशन: नितिन विजय

कोटा। Motion Foundation day: मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि मोशन किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के मिशन पर है। मोशन के 17वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को आयोजित समारोह में उन्होंने बताया कि हमने मोशन को ऐसा संस्थान बनाया है जो लोगों की जिंदगी में वेल्यू एड करता है, बच्चों का भविष्य बनता है।

अमीर हो या गरीब, हमारे लिए हर विद्यार्थी खास है। इसलिए हम ऐसे मॉडल पर काम किया जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता बढ़े और लागत कम से कम आए। दूसरे शब्दों में कहें तो क्वालिटी एजुकेशन सबको अफोर्डेबल प्राइस पर मिल सके और शिक्षा सबकी पहुंच में रहे।

नितिन विजय ने कहा कि हमने ऐसा सिस्टम तैयार किया है जिसमें विद्यार्थी को क्लास रूम और ऑनलाइन कोचिंग, दोनों के फायदे मिल रहे हैं। विद्यार्थी को अपने कमजोर पक्ष को सुधारने में मदद के लिए मोशन की टीम ने अडेप्टिव कांसेप्चुअल प्रॉब्लम शीट मशीन- सीपीएस, बनाई है। इसमें हम विद्यार्थियों की कमियों को समझने और उनको दूर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसमें हम हर बच्चे को उसके स्तर के अनुकूल अलग-अलग कस्टमाइज प्रेक्टिस शीट जैसे इजी, मीडियम या टफ देते है। इस प्रकार कमजोर विषय की बार-बार प्रक्टिस होती है और एग्जाम से पहले ही कमजोरी दूर हो जाती है। इससे इससे आईआईटी, नीट की तैयारी आसान हुई है और कमजोरी दूर होने से एवरेज बच्चों के सलेक्शन का अनुपात बढ़ रहा है।  

इससे पहले 17वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को मोशन के शहर में स्थित एक दर्जन से अधिक कैम्पस में अलग-अलग समारोह हुए। इस दौरान मोशन एजुकेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र विजय, डायरेक्टर श्रीमती सुशीला विजय, डॉ. स्वाति विजय, जॉइंट डायरेक्टर अमित वर्मा और राम रतन द्विवेदी भी उपस्थित थे।

नितिन विजय ने समारोह में कहा कि अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और लगातार विकसित हो रहे शिक्षा क्षेत्र में मोशन एजुकेशन विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच भरोसे का नाम बन गया है। नीट और जेईई की तैयारी के लिए उत्तर और मध्य भारत में जोरदार काम करने के बाद मोशन एजुकेशन अब दक्षिण में भी अपनी मजबूत ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज करने के तैयारी में है।

100 नए केंद्र खोलने का लक्ष्य: इसके तहत मोशन ने अगले वित्तीय वर्ष में 100 नए केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल 50,000 से अधिक विद्यार्थी मोशन से जुड़े हैं। संस्थान ने 15 राज्यों में 55 केंद्रों के साथ, देश में  मजबूत उपस्थिति बनाई है। दक्षिण भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए मोशन पहले चरण में 30 से अधिक नए केंद्र जोड़ेगा। इससे संस्थान को देशभर में मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 1.5 से 2 लाख छात्र-छात्रों तक पहुंचने की उम्मीद है।

Gold Silver Price: चांदी का निकला दम, सोने के भाव में उछाल, जानिए आज की कीमतें

नई दिल्ली। Gold Silver Price: वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, इस दौरान चांदी 800 रुपये टूटकर 77,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 78,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। वायदा कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का फरवरी अनुबंध 90 रुपये चढ़कर 62,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा चांदी के मार्च अनुबंध की कीमत 61 रुपये की तेजी के साथ 74,892 रुपये प्रति किग्रा हो गई।

वैश्विक बाजार में सोना तेजी के साथ 2,031 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.95 डॉलर प्रति औंस रह गई। कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव दो डॉलर की तेजी के साथ 2,031 डॉलर प्रति औंस हो गया।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़ों के उम्मीद से कमजोर रहने के बाद डॉलर में गिरावट से सोने की कीमतों में तेजी आई।” एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”हालिया वृहद आर्थिक आंकड़ों से बाजार यह उम्मीद बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व मार्च 2024 में ब्याज दरों में कटौती करेगा।”

कम नहीं होगी चीनी की मिठास, एथनॉल उत्पादन के लिए गन्ने के इस्तेमाल पर रोक

नई दिल्ली। Ethanol production: सरकार ने चीनी की कीमतों पर नियंत्रण और घरेलू खपत के लिए इसकी निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मिलों को पेट्रोल में मिश्रण के लिए एथनॉल उत्पादन को गन्ने के रस का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया है।

खाद्य मंत्रालय ने गुरुवार को सभी चीनी मिलों और डिस्टिलरियों के प्रबंध निदेशकों (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) को लिखे पत्र में हालांकि स्पष्ट किया है कि बी-हेवी शीरे से तेल विपणन कंपनियों को एथनॉल की आपूर्ति जारी रहेगी।

खाद्य मंत्रालय ने पत्र में कहा, “चीनी (नियंत्रण) आदेश 1966 के खंड 4 और 5 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी चीनी मिलों और डिस्टिलरीज को निर्देश दिया जाता है कि वे तत्काल प्रभाव से ईएसवाई (एथनॉल आपूर्ति वर्ष) 2023-24 में एथनॉल के लिए गन्ने के रस/चीनी के रस का उपयोग न करें।” पत्र के अनुसार, “तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) को बी-हेवी शीरे से प्राप्त एथनॉल की आपूर्ति जारी रहेगी।”

Spices Export: चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मसालों का निर्यात बढ़ कर 7.48 लाख टन हुआ

कोच्चि। Spices Export: मसाला बोर्ड के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यानी अप्रैल-सितम्बर 2023 के दौरान देश में मसालों का कुल निर्यात बढ़कर 7.48 लाख टन के करीब पहुंच गया जिससे लगभग 16,899 करोड़ रुपए की शानदार आमदनी प्राप्त हुई।

इसके मुकाबले पिछले साल की समान अवधि के दौरान लगभग 6.94 लाख टन मसालों के निर्यात से 15,830 करोड़ रुपए की आय हासिल हुई थी। बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार गत वर्ष की तुलना में चालू वित्त वर्ष के दौरान देश से लालमिर्च, धनिया, हल्दी, जायफल एवं जावित्री के निर्यात में इजाफा हुआ जबकि जीरा, कालीमिर्च एवं छोटी- बड़ी इलायची के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई।

मसालों के निर्यात पर लालमिर्च का वर्चस्व बरकरार है। समीक्षाधीन अवधि के दौरान इसका निर्यात 2.24 लाख टन से बढ़कर 2.58 लाख टन पर पहुंचा और इसकी निर्यात आय भी 4444 करोड़ रुपए से बढ़कर 5317 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इसी तरह हल्दी की निर्यात मात्रा 88,367 टन से बढ़कर 92,025 टन तथा निर्यात आय 880.56 करोड़ रुपए से बढ़कर 918.94 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

धनिया के निर्यात में जबरदस्त उछाल आया और यह पिछले साल के 21,775 टन से उछलकर इस वर्ष 71,931 टन पर पहुंचा। इसकी निर्यात आमदनी भी 295.11 करोड़ रुपए से बढ़कर 592.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

इसी तरह अजवायन की निर्यात आमदनी भी 295.11 करोड़ रुपए से बढ़कर 592.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इसी तरह अजवायन की निर्यात मात्रा 3002 टन से बढ़कर 3372 टन तथा निर्यात आय 42.64 करोड़ रुपए से बढ़कर 51.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

जायफल-जावित्री के निर्यात में भी मात्रा एवं आमदनी की दृष्टि से अच्छी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अप्रैल-सितम्बर 2022 में इसकी निर्यात मात्रा 1796 टन एवं निर्यात आय 115.98 करोड़ रुपए दर्ज की गई थी जो अप्रैल-सितम्बर 2023 में बढ़कर क्रमश: 2121 टन तथा 124.51 करोड़ रुपए पर पहुंची।

वैश्विक बाजार में भारतीय मसालों की अच्छी मांग बरकरार है जिससे दूसरी छमाही का निर्यात प्रदर्शन भी बेहतर रहने के आसार हैं। मालूम हो कि भारत दुनिया में मसालों का सबसे प्रमुख उत्पादक खपतकर्ता एवं निर्यातक देश बना हुआ है।

Indore Mandi: नई फसल आने के समाचार से इंदौर मंडी में तुअर दाल के भाव गिरे

इंदौर। Indore Mandi Price Today: स्थानीय संयोगिता गंज अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को नई फसल आने के समाचार से तुअर (अरहर) की दाल के भाव में 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। आज चना कांटा 25 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता होकर बिका।

दलहन चना कांटा 6050 से 6100, चना विशाल 5950 से 6000, मसूर 5950 से 6000, तुअर (अरहर) निमाड़ी 9000 से 10000, तुअर (महाराष्ट्र) 10200 से 10600, तुअर (कर्नाटक) 10700 से 10800, मूंग 8500 से 9900, मूंग हल्की 7000 से 8000, उड़द 8500 से 9000, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 14000 से 14100 तुअर दाल फूल 14700 से 14900, तुअर दाल बोल्ड 15800 से 16300, आयातित तुअर दाल 13100 से 13200, चना दाल 8150 से 8650, मसूर दाल 7500 से 7800, मूंग दाल 10600 से 10900, मूंग मोगर 11400 से 11700, उड़द दाल 11000 से 11300, उड़द मोगर 11400 से 11700 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल बासमती (921) 11500 से 12500, तिबार 9500 से 10000, दुबार 8500 से 9000, मिनी दुबार 7500 से 8000, मोगरा 4200 से 6500, बासमती सैला 7500 से 9500, कालीमूंछ 8000 से 8500 राजभोग 7000 से 7500, दूबराज 4000 से 4500, परमल 2800 से 3000, हंसा सैला 2900 से 3100, हंसा सफेद 2500 से 2700, पोहा 4300 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल।

Indore kirana: ग्राहकी निकलने से इंदौर में खड़ी हल्दी के भाव सुर्ख

इंदौर। Indore kirana price today: सियागंज‌ किराना बाजार‌‌ में बृहस्पतिवार को ग्राहकी निकलने से खड़ी हल्दी के भाव बुधवार की तुलना में सुर्ख रहे। कारोबारियों के अनुसार, आज शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई। खाद्य तेल बाजार में पाम तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की गिरावट रही। आज कपास्या खली 30 रुपये प्रति 60 किलोग्राम महंगी बिकी।

शक्कर-गुड़ शक्कर 4020 से 4060, शक्कर (एम 50) 4200 से 4250 रुपये प्रति क्विंटल। गुड़ कटोरा 4000, लड्डू 4100, गुड़ भेली 3900, गुड़ मालवी 4500, गुड़ आर्गेनिक 5400 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला खोपरा गोला 100 से 125 प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2450 से 4100 रुपये प्रति 15 किलो‌ग्राम।

हल्दी हल्दी (खड़ी) सांगली 260 से 265, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 150 से 175 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना साबूदाना पैकिंग 7000 से 7200, लूज में 6000 से 6800 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा गेहूं का पिसा आटा 1610, गेहूं दलिया 4100, मैदा 1650, रवा 1690 रुपये, चना बेसन 4100 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

तिलहन सरसों (निमाड़ी) 6700 से 6800 सोयाबीन 4800 से 4850 रुपये प्रति क्विंटल। तेल मूंगफली तेल 1610 से 1620, सोयाबीन रिफाइंड तेल 905 से 910, सोयाबीन साल्वेंट 855 से 860, पाम तेल 880 से 885 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली (भाव टैक्स पेड हैं) कपास्या खली इंदौर 1930, कपास्या खली देवास 1930, कपास्या खली उज्जैन 1930, कपास्या खली खंडवा 1875, कपास्या खली बुरहानपुर 1875 रुपये प्रति 60 किलोग्राम। कपास्या खली अकोला 2900 रुपये प्रति क्विंटल।

लिवाली कमजोर रहने से कोटा मंडी में धान, उड़द और धनिया के भाव टूटे, लहसुन 500 रुपये गिरा

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में गुरुवार को लिवाली कमजोर रहने से धान, उड़द और धनिया के भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल टूट गए। लहसुन 500 रुपये प्रति क्विंटल ढीला रहा। सभी जिंसों की मिलाकर करीब ढाई लाख कट्टे की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 3500 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

गेहूं लस्टर 2450 से 2525, गेहूं एवरेज 2525 से 2600, गेहूं बेस्ट 2600 से 2751 मक्का लाल नई 1800 से 2100 देशी लाल बेस्ट 2200 से 2300, मक्का सफेद 2200 से 2500, जौ 1600 से 1900, बाजरा नया 1900 से 2150, ज्वार शंकर 2300 से 3100 रुपये प्रति क्विंटल। धान (1509) 3400 से 3751धान सुगन्धा 2700 से 3200, धान (1718) 3800 से 4251 धान पूसा (DP) 3600 से 4401 रुपये प्रति क्विंटल। ]

चना देशी बेस्ट 5400 से 5500, चना मौसमी 5200 से 5500, चना पेप्सी 5000 से 5600, उड़द 5800 से 9101, मूंग 6000 से 7600 रुपये प्रति क्विंटल। तिल्ली 11350 से 16500, सोयाबीन 4400 से 4851, सरसों 5000 से 5400, अलसी 4300 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया रेन डेमेज 5600 से 6200, धनिया बादामी 6400 से 6700, धनिया ईगल 6700 से 7200, धनिया रंगदार 8000 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 7000 से 21000, मैथी 5500 से 6000, ग्वार 4500 से 5200, कलौंजी 14000 से 16000 रुपये प्रति क्विंटल।

रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, कुछ ही मिनटों में किया अपना वादा पूरा

हैदराबाद। Revanth Reddy new CM of Telangana: तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को हैदराबाद में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पूरा गांधी परिवार भी मौजूद था। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही रेवंत रेड्डी ने अपना एक वादा निभा दिया। कार्यभार संभालने के कुछ मिनटों बाद ही रेवंत के आधिकारिक आवास के सामने लगे लोहे के बैरिकेड्स और बाड़े हटा दिए गए। ये बैरिकेड्स मुख्यमंत्री आवास (प्रगति भवन) के बाहर लगे हुए थे।

आधिकारिक आवास के बाहर कई बुलडोजर, ट्रैक्टर और मजदूरों को लोहे के बैरिकेड्स को उखाड़ते देखा गया। अपने चुनाव अभियान के दौरान, रेवंत रेड्डी ने कई बार वादा किया था कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगे लोहे के बैरिकेड्स को हटा दिए जाएंगे। इसे हटाए जाने के बाद जनता को सुचारू यातायात की सुविधा मिलेगी।

गैस वेल्डिंग उपकरण का उपयोग करने वाले श्रमिकों की टीमों ने दस फीट ऊंची बाड़ को काटने और हटाने की कवायद शुरू की। प्रगति भवन परिसर में लोगों द्वारा गेट क्रैशिंग की घटनाएं अक्सर सामने आने के बाद अधिकारियों द्वारा बाड़ लगाई गई थी। हालांकि, ये बाड़े और बैरिकेड्स सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए बाधा की तरह बन गए थे, क्योंकि उससे बार-बार यातायात बाधित होता था।

रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
कांग्रेस विधायक दल के नेता ए. रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने रेवंत रेड्डी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। रेवंत रेड्डी के अलावा, मल्लू बी. विक्रमार्क (उपमुख्यमंत्री), एन. उत्तम कुमार रेड्डी, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, सी. दामोदर राजनरसिम्हा, डी. श्रीधर बाबू, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पोन्नम प्रभाकर, कोंडा सुरेखा, डी. अनसूया (सीथक्का के नाम से मशहूर), तुम्मला नागेश्वर राव और जुपल्ली कृष्णा राव ने मंत्री पद की शपथ ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया यहां एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

BJP politics: राजस्थान में होटल से बीजेपी विधायकों की वापसी में तन गईं बंदूकें

नए सीएम के चेहरे को लेकर सियासत में मारकाट

जयपुर। Rajasthan BJP politics: राजस्थान में नए सीएम के चेहरे को लेकर सियासत में मारकाट मच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीकर रोड स्थित कांग्रेस नेता के होटल में जो पांच विधायक पहुंचे थे। उन्हें भाजपा कार्यालय ले जाने के लिए पार्टी संगठन के एक प्रदेश मंत्री भी पहुंचे थे। विधायक ललित मीणा सहित पांच विधायक इस होटल में थे। इनमें 2 बारां और 2 झालावाड़ के थे।

ललित मीणा के पिता ने जब इसकी सूचना बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को दी तो प्रदेश कार्यालय से एक टीम मौके पर गई, जिसमें पार्टी के एक प्रदेश मंत्री भी थे। बताया जा रहा है कि विधायकों को वापस ले जाने के लिए जब पार्टी पदाधिकारी कोशिश कर रहे थे तो वहां उनकी सुरक्षा में तैनात लोगों ने गन तक निकाल लीं। हालांकि मामला उतना बढ़ा नहीं और सभी विधायकों को वापस जयपुर में पार्टी कार्यालय लाया गया।

सूत्रों के मुताबिक होटल में डग, मनोहर थाना, छबड़ा, किशनगंज, बारां से विधायकों को बुलाया गया था। इसके बाद इन्हें जयपुर से बाहर ले जाने की योजना थी, लेकिन बड़ी बात यह है कि जिस तरह से कांग्रेस के पदाधिकारी के होटल में इन विधायकों को बुलाया गया क्या इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि अब जुलाई 2020 वाली कहानी बदले हुए किरदारों के साथ दोहराई जाने की कोशिश हो रही है।

राजस्थान में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत है, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा अभी स्पष्ट नहीं है। आलाकमान ने अब तक कोई संकेत नहीं दिए हैं। इसके चलते विधायकों की बाड़ेबंदी की आशंकाएं हैं। मंगलवार रात को भाजपा के पांच से अधिक विधायक एक कांग्रेस नेता के होटल में चले गए थे। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने जोर-जबरदस्ती कर उन्हें वापस बुलाया। इस दौरान हाथापाई होने की नौबत आ गई थी।

इससे पहले नतीजे आने से तीन दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने निर्दलीय प्रत्याशियों को फोन लगाने शुरू कर दिए थे। नतीजे आने के अगले ही दिन करीब 45 विधायकों को अपने घर दावत पर बुला लिया था। दो दिन तक लगातार विधायकों से मेल-जोल बढ़ाया तो इसे उनका शक्ति प्रदर्शन माना गया। हालांकि, उन्होंने मीडिया से कहा कि वह पार्टी की एक अनुशासित सिपाही हैं। मेल-मुलाकात का दौर विधायकों के साथ था।

बाजारों में तेजी थमी; सेंसेक्स 132 अंक टूटकर 69,521 पर और निफ्टी 21 हजार से नीचे बंद

मुंबई। Stock Market Closed: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों की राहत के बीच एफएमसीजी, आईटी और धातु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में सात दिन से जारी तेजी थम गई और बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 132 अंक या 0.19 प्रतिशत के नुकसान के साथ 69,521 अंक पर और एनएसई निफ्टी 36 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान के साथ 20,901 अंक पर बंद हुआ। उधर, भारतीय रिजर्व बैंक की नीतिगत दर तय करने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) लगातार पांचवीं बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रख सकती है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार सुबह 10 बजे समिति की तीन दिवसीय द्विमासिक बैठक पूरी होने के बाद प्रमुख ब्याज दरों, जीडीपी और मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान के बारे में एमपीसी के फैसले की घोषणा करेंगे।

आरबीआई की ओर से उपभोक्ता ऋण नियमों को कड़ा करने के बाद कम मूल्य वाले व्यक्तिगत ऋणों को कम करने की कंपनी की योजना पर पेटीएम के शेयरों में 18% से अधिक की गिरावट आई।

मीडिया कंपनियों टीवी 18 ब्रॉडकास्ट और नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट में क्रमशः 6% और 8% की गिरावट आई, कंपनी की ओर से 1.2 बिलियन डॉलर के विलय सौदे की घोषणा के बाद यह गिरावट आई है।

कई ब्रोकरेज फर्मों द्वारा निकट अवधि के आय परिदृश्य को लेकर चिंता जताए जाने के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई। दूसरी तरफ, स्पाइसजेट 20% चढ़ गई क्योंकि रिपोर्टों में कहा गया था कि घरेलू एयरलाइन शेयरों के निर्गम के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये से 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की संभावना है।

बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.32 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 350.17 लाख करोड़ रुपये हो गया। बाजार का झुकाव बुल्स की ओर अधिक दिखा। बीएसई में करीब 2,208 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 1,588 में गिरावट रही जबकि 119 कंपनियों के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।