सेंसेक्स 548 अंक लुढ़का; निफ्टी 23400 से नीचे बंद, निवेशकों के 7 लाख करोड़ डूबे

0
48

नई दिल्ली। Stock Market Closed: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 548.39 अंक या फिर 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,311.80 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.76 प्रतिशत या फिर 178.35 अंक की गिरावट के साथ 23,381.60 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में टाटा स्टील और पावरग्रिड के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स में आज 30 में से 24 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बता दें, सेंसेक्स में आज 232 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। और 349 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

शेयर बाजार में आई गिरावट की वजह से निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को घटकर 4,17,71,803 करोड़ रुपये रह गया। शुक्रवार को यह 4,24,78,048 करोड़ रुपये था। इस तरह, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 70,62,45 करोड़ रुपये घटा है।

शेयर बाजार में गिरावट के कारण

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि विभिन्न देशों में स्टील इम्पोर्ट (Steel Import) के अलावा वह अमेरिका पर टैरिफ लगाने वाले देशों के खिलाफ ‘जैसे को तैसा’ की नीति अपनाएंगे। ट्रम्प ने रविवार को कहा कि वह “संभवतः” मंगलवार या बुधवार को जवाबी टैरिफ पर एक घोषणा करेंगे।
  • उन्होंने कहा, “साफ़ सीधी बात। अगर कोई हम पर टैरिफ लगाएगा तो हम उन पर टैरिफ लगाएंगे।” ट्रम्प का यह बयान चीन द्वारा इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सामानों पर 10 से 15 प्रतिशत “जवाबी” टैरिफ लगाए जाने के बाद आया है।
  • इसके अलावा विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार जारी बिकवाली से भी बाजार के सेंटीमेंट कमजोर बने हुए। अक्टूबर से ही विदेशी निवेशक मासिक आधार पर भारतीय इक्विटी के नेट सेलर बने हुए हैं। फरवरी में अब तक (शुक्रवार, 7 फरवरी) उन्होंने नकदी बाजार में 10,179 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।
  • बाजार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बिकवाली हावी रही। इंट्राडे कारोबार में सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 प्रतिशत अधिक रहा, जबकि अन्य सभी इंडेक्स गिरावट में रहे। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफ़सी बैंक के शेयरों में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।