नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन में गिरावट लेकर बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के कनाडा, मेक्सिको और चीन से आयात पर टैरिफ शुल्क बढ़ाने के फैसले के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट आई। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित किया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार (3 फरवरी) को लगभग 500 अंक की गिरावट लेकर 77,063 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 900 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 76,756 तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 319.22 अंक या फिर 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,186.74 पर बंद हुआ है।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी खुलते ही 23 हजार के नीचे फिसल गया। अंत में कुछ रिकवरी करते हुए निफ्टी 121 अंक या 0.52% फिसलकर 23,361 पर क्लोज हुआ।
गिरावट की वजह
- ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से आने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है। ट्रंप ने चीन से आयातित वस्तुओं पर भी 10 प्रतिशत शुल्क दाग दिया है। ये शुल्क मंगलवार से प्रभावी हो जाएंगे। ट्रंप के इन कदमों पर भारत की नजरें गड़ी हुई हैं।
- डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी में भी भारी गिरावट आई है। भारतीय रुपया सोमवार (3 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में 67 पैसे की गिरावट के साथ 87.29 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
- इसके अलावा एलएन्डटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफ़सी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे हैवीवेट शेयरों में बिकवाली ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।
निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये डूबे
बाजार में सोमवार को आई बड़ी गिरावट की वजह की वजह से निवेशकों की वेल्थ लगभग 5 लाख करोड़ रुपये डूब गई। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप (Mcap) घटकर 419,83,537 करोड़ रुपये रह गया। शनिवार (01 फरवरी) को यह 424,80,380 करोड़ रुपये था।

