सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 79129 करोड़ रुपये घटा

0
5

नई दिल्ली। Market Cap: पिछले हफ्ते देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का संयुक्त बाजार मूल्य ₹79,129.21 करोड़ घट गया। इस दौरान Bajaj Finance और ICICI Bank को सबसे बड़ा नुकसान झेलना पड़ा, जबकि शेयर बाजार में आम तौर पर मंदी का रुख देखा गया।

बीएसई का प्रमुख इंडेक्स पिछले हफ्ते 444.71 अंक यानी 0.51% गिरकर बंद हुआ। टॉप-10 कंपनियों में केवल Reliance Industries और Larsen & Toubro के शेयरों में बढ़त रही।

वहीं, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और LIC के बाजार मूल्य में गिरावट दर्ज की गई।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

  1. बजाज फाइनेंस: ₹19,289.7 करोड़ घटकर ₹6,33,106.69 करोड़
  2. आईसीआईसीआई बैंक: ₹18,516.31 करोड़ घटकर ₹9,76,668.15 करोड़
  3. भारती एयरटेल: ₹13,884.63 करोड़ घटकर ₹11,87,948.11 करोड़
  4. एसबीआई: ₹7,846.02 करोड़ घटकर ₹8,88,816.17 करोड़
  5. इनफ़ोसिस: ₹7,145.95 करोड़ घटकर ₹6,64,220.58 करोड़
  6. टीसीएस: ₹6,783.92 करोड़ घटकर ₹11,65,078.45 करोड़
  7. एचडीएफसी बैंक: ₹4,460.93 करोड़ घटकर ₹15,38,558.71 करोड़
  8. एलआईसी: ₹1,201.75 करोड़ घटकर ₹5,48,820.05 करोड़

वहीं, Reliance Industries का बाजार मूल्य ₹20,434.03 करोड़ बढ़कर ₹21,05,652.74 करोड़ हो गया और Larsen & Toubro का ₹4,910.82 करोड़ बढ़कर ₹5,60,370.38 करोड़ हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है, इसके बाद HDFC Bank, Bharti Airtel, TCS, ICICI Bank, SBI, Infosys, Bajaj Finance, Larsen & Toubro और LIC का स्थान है।