नई दिल्ली। Stock Market Opened: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर मार्केट में गिरावट का रुख है। सेंसेक्स 500 अंक टूट चुका है। सेंसेक्स अभी 458 अंकों के नुकसान के साथ 76581 पर है। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर्स और इन्फोसिस टॉप-लूजर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। दोनों कंपनियों के कल नतीजे आ आए थे।
सुबह 9:15 बजे कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज शेयर मार्केट की शुरुआत सतर्क रही। सेंसेक्स 26 अंक ऊपर 77069 पर खुला। जबकि, निफ्टी 34 अंकों के नुकसान के साथ 23277 पर। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 345 अंक नीचे 76697 पर आ गया। दूसरी ओर निफ्टी भी 98 अंकों की गिरावट के साथ 23213 पर आ गया। तिमहाी नतीजों के बाद रिलायंस के शेयरों में 3 फीसद से अधिक की तेजी है। जबकि, इन्फोसिस में 4.59 पर्सेंट की भारी गिरावट रही।
वैश्विक बाजारों का हाल
- एशियाई बाजार
वॉल स्ट्रीट में कमजोरी के बाद एशियाई बाजारों में शुक्रवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.21 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.48 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सपाट रहा और कोस्डैक में 0.11 प्रतिशत की गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया। - गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 23,322 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 55 अंकों की गिरावट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था। - वॉल स्ट्रीट
अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 8.42 अंक या 0.16 प्रतिशत नुकसान के साथ 43,153.13 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 12.57 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 5,937.34 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 172.94 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 19,338.29 पर बंद हुआ।
कंपनियों के यह रहे नतीजे
- रिलायंस
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के लिए 18,540 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 17,265 करोड़ रुपये से 7.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर रहा है। ऑपरेशनल लेवल, दिसंबर 2024 समाप्त होने वाली तिमाही के दौरान ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइज़ेशन (EBITDA) से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की आय 8 प्रतिशत बढ़कर ₹40,656 करोड़ से ₹43,789 करोड़ हो गई। रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने और डिजिटल सर्विसेज में ग्रोथ की वजह से कंपनी का एबिटडा मार्जिन 20 बेसिस प्वाइंट तक सुधरकर 18.3 पर्सेंट हो गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 18.1 पर्सेंट था। - इन्फोसिस
इन्फोसिस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछली तिमाही में 6,506 करोड़ रुपये था। इसका राजस्व तिमाही दर तिमाही 40,986 करोड़ रुपये से 2 प्रतिशत बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये हो गया।

