शेयर बाजार की सपाट क्लोजिंग, सेंसेक्स 95 अंक टूटा; निफ्टी 25492 पर बंद

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Closed : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (7 नवंबर) को बड़ी गिरावट के साथ काफी हद तक रिकवर होने के बाद लाल निशान में लगभग सपाट बंद हुए।

आईटी, एमएफसीजी और फार्मा शेयरों में बिकवाली के बीच मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार को कुछ सपाट मिला। हालांकि, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 83,150 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 82,670 अंक तक गिर गया था। अंत में यह 94.73 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट लेकर 83,216.28 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के व्यापक सूचकांकों में आज कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.75% की गिरावट रही, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.41% नीचे बंद हुआ। अन्य सूचकांक भी दबाव में रहे। निफ्टी 100 0.57% टूटा, निफ्टी 200 0.54% और निफ्टी 500 0.55% गिरा।

मिडकैप सेगमेंट में निफ्टी मिडकैप 50 और निफ्टी मिडकैप 150 दोनों में करीब 0.4% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, इंडिया VIX (वोलैटिलिटी इंडेक्स) 0.46% बढ़ा, जो बाजार में हल्की अस्थिरता का संकेत देता है।

सेक्टोरल इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आज का सबसे कमजोर इंडेक्स रहा, जो 0.94% गिरा। इसके बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.84% की गिरावट रही। वहीं, निफ्टी फार्मा और निफ्टी मीडिया इंडेक्स आज बढ़त में रहे। फार्मा इंडेक्स में 0.08% और मीडिया इंडेक्स में 0.07% की हल्की तेजी देखी गई। दूसरी ओर, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार में सन फार्मा सबसे ज्यादा बढ़त वाला शेयर रहा। इसमें करीब 1.08% की तेजी आई। इसके बाद ट्रेंट, ईटर्नल और इंफोसिस के शेयरों में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, भारती एयरटेल का शेयर सबसे ज्यादा गिरा, इसमें करीब 3.37% की गिरावट रही। इसके अलावा एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर भी कमजोर रहे।