शाक्ति उपासना का पर्व है शारदीय नवरात्रि: लोकसभा स्पीकर बिरला

0
57

माहेश्वरी नवोदित मण्डल का डांडिया महोत्सव

कोटा। माहेश्वरी नवोदिता मंडल की ओर से डांडिया नवोत्सव का आगाज शनिवार की रात्रि को श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने किया। डांडिया रास में बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों के कई राउण्ड आयोजित किए गए। बाद में विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ने अपने इस अवसर पर शारदीय नवरात्रि पर्व की महिमा बताते हुए कहा कि यह पर्व मां शक्ति की आराधना का एक महत्वपूर्ण समय है। उन्होने सभी को नवरात्रि की मंगलकामनाएं देते हुए देश की सुख व शांति की कामना की। लोकसभा अध्यक्ष ने शारदीय नवरात्रि के दौरान व्रत, भजन, आरती, देवी स्तुति और गरबा को सांस्कृतिक व आध्यात्मिक परम्परा का हिस्सा बताया। इस अवसर उन्होंने विजेताओं को उपहार भी भेंट किए।

माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी दुर्गा ने नौ दिनों तक महिषासुर राक्षस से युद्ध किया और दसवें दिन उसका वध किया। इसलिए नवरात्रि को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व अच्छाई की शक्ति पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करता है। नवरात्रि में लोग अपनी आध्यात्मिकता को विकसित करते हैं और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।

डांडिया के यह रहे विनर्स
मण्डल की अध्यक्ष कृतिका सांभरिया व सचिव लव्या लड्डा ने बताया कि नवोदित मंडल की कोषाध्यक्ष नैंसी लाखेटिया, संरक्षिका अंजना शारदा, सुनिता मूंदडा व पूजा मालपानी ने बताया कि विभिन्न राउण्ड में बेस्ट कपल का अवार्ड 40 से कम आयु वर्ग में शुभम और रौनक सोनी व 40 से अधिक आयु वर्ग में मनीष व श्वेता समदानी ने जीता। नन्हे बच्चों में रिद्ध्वी मूंदड़ा,बच्चों में अंकित गुप्ता, सीनियर बॉयज में अभिमनु, सीनियर लड़कियां में छवि खुवाल व जूनियर लड़कियों में मान्या काबरा तथा पुरुषों में डॉ. गिर्राज न्याती व महिलाओं में स्नेहा बराडिया को विजेता घोषित किया। निशा धूत व सोनिका ने मंच संचालन किया। मुख्य प्रायोजक मनीष समदानी और मधुबाला फलोड परिवार रहे। डांडिया का मुख्य आकर्षण मां-बेटा का डांस रहा, जिसमें मां के साथ बेटे ने डांडिया खेला। इसे मिनी किड व सीनियर तीन राउण्ड में आयोजित किया गया। किड में पूजा मालपानी व हितेश मालपानी, जूनियर किड मीनल, पर्व अजमेरा और सीनियर में रमा- शुभम सोनी विजेता रही। इसी प्रकार नवोदिता स्पेशल राउंड में बेस्ट ड्रेस उत्कर्षा लखोटिया, बेस्ट डांस में अक्षिता लखोटिया को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के मंत्री बिठ्लदास मूंदडा, अ.भा.महा.महिला संगठन की निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी, पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष महेश चंद अजमेरा, सचिव आनंद राठी, उपाध्यक्ष जिला,अध्यक्ष महिला भारती डागा, महिला मण्डल अध्यक्ष प्रीति राठी व सचिव सरिता मोहता, माहेश्वरी समाज के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष के. जी. जाखेटिया, मंत्री रामचरण धूत, माहेश्वरी सेवा संस्थान नया कोटा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भण्डारी व सचिव दामोदर मूंदडा, कोटा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेशचंद्र काबरा मंत्री ओम प्रकाश गट्टानी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।