नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (31 अक्टूबर) को गिरावट बंद हुए। ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली के चलते बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन लाल निशान में रहे।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 84,379 अंक पर खुला। करोबार के दौरान यह 84,712 अंक के हाई और 83,905 अंक के नीचले स्तर तक गया। अंत में यह 465.75 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट लेकर 83,938 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,863 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,953 और 25,711 अंक के बीच झूलने के बाद 155.75 अंक या 0.60 फीसदी गिरकर 25,722 पर बंद हुआ।
टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर रहे। इनमें 3.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ, बीईएल, लार्सन एंड टुब्रो, टीसीएस, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बढ़त में रहने में सफल रहे।
हालांकि, बिकवाली का दबाव ब्रोडर मार्केट पर भी समान रूप से दिखा। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.45 प्रतिशत और 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी पीएसयू बैंक 1.5 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.07 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। इसके अलावा एनएसई पर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में बंद हुए। निफ्टी मेटल और मीडिया इंडेक्स सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। इनमें से प्रत्येक में 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

