लाल निशान पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 250 अंक टूटा, निफ्टी 26800 के नीचे

0
2

नई दिल्ली। Stock Market Closed: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 250.48 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 85,627.69 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 57.95 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 26,732.30 पर बंद हुआ।

भारत में अमेरिकी राजदूत के बयान से भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीदें बढ़ीं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ईरान पर नए प्रतिबंधों ने निवेशकों ने चिंता बढ़ा दी। ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापर करने वाले देशों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान किया है। इसके चलते इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत ऑइल एंड गैस स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ 84,079 अंक पर ओपन हुआ और इसी के साथ 84 हजार का लेवल पार गया। हालांकि, कुछ देर बाद यह लाल निशान में फिसल गया और कारोबार के दौरान दिन के हाई से 1000 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 250.48 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट लेकर 83,627.69 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मजबूती के साथ 25,897 पर खुला। लेकिन कुछ ही देर में गिरावट में चला गया। कारोबार के दौरान यह 25,603 अंक के इंट्रा-डे लो तक गया। अंत में 57.95 अंक या 0.22 फीसदी गिरकर 25,732 पर बंद हुआ।