बीते सप्ताह बिटकॉइन, डोगेकोइन और एथेरियम में रहा उछाल

0
138

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में रविवार को सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में 0.4 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, दूसरी बड़ी क्रिप्टो Ethereum (ETH) में 0.5 फीसद की उछाल देखने को मिली है। इसके अलावा अगर हम Dogecoin की बात करें तो इसमें पिछले 24 घंटे में 2.3 फीसद की तेजी देखने को मिली है।

मार्केट कैपिटलाइजेशन के मुताबिक बिटकॉइन (Bitcoin) सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। रविवार को खबर लिखे जाते समय बिटकॉइन में 0.4 फीसद की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद बिटकॉइन की कीमत 21,396.30 डॉलर पर पहुंच गई। बीते 24 घंटे में इसमें 0.4 फीसद की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 7 दिन में बिटकॉइन में 12.4 फीसद की तेजी देखी गई है।

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से Ethereum दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इसमें पिछले 7 दिन में 24.7 फीसद की तेजी देखी गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.5 फीसद की तेजी देखी गई है। हालांकि, खबर लिखे जाते समय (01:30 PM) इसमें 0.6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ Ethereum की प्राइस 1,240.71 डॉलर पर पहुंच गई।

मार्केट कैपिटलाइजेशन के मुताबिक Tether (USDT) तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है, लेकिन पिछले 7 दिनों इसमें 0.1 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसमें न गिरावट आई है और न ही इसने बढ़त हासिल की है। वहीं, पिछले एक घंटे में इसमें 0.1 फीसद की गिरावट देखी गई। इसकी प्राइस वैल्यु 0.999736 डॉलर पर पहुंच गई है।

USD Coin की बात करें तो इसके प्राइस में पिछले 24 घंटे में 0.2 फीसद की गिरावट देखी गई है। वहीं, पिछले 7 दिन की बात करें तो इसमें 0.3 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। एक USD Coin की कीमत रविवार को 1 डॉलर पर बनी हुई है।

Dogecoin की बात करें तो इस क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 7 दिन में 31.7 फीसद की जबरदस्त तेजी देखी गई है। वहीं, अगर हम पिछले 24 घंटे की बात करें तो इसमें 2.3 फीसद की तेजी देखी गई है। पिछले 1 घंटे में इस क्रिप्टो ने 1,8 फीसद की बढ़त बनाई है। इसके साथ इसकी कीमत 0.069954 डॉलर पर पहुंच गई है।