बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 585 अंक गिर कर 80600 पर, निफ्टी 24600 के नीचे बंद

0
16

नई दिल्ली। Stock Market Closed : एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवारको हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में गिरकर बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत पर टैरिफ लागू होने साथ फार्मा शेयरों में भारी बिकवाली हुई। साथ ही मेटल शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा। इसके अलावा ट्रंप ने कई ट्रेडिंग पार्टनर्स पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके चलते ग्लोबल मार्केट्स में कमजोरी देखने को मिल रही है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक की गिरावट के साथ 81,074 पर खुला। कारोबार के दौरान इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में यह 585.67 अंक या 0.72 फीसदी गिरकर 80,599.91 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 24,734.90 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,535 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 203 अंक या 0.82 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24,565 पर सेटल हुआ।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई। अमेरिकी के भारत से आयत पर 25% टैरिफ लगाने की वजह से फार्मा सेक्टर पर असर पड़ा है। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, पावर ग्रिड प्रमुख रूप से गिरावट में कारोबार कर रहे है।

दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 4 फीसदी चढ़ गए। जून तिमाही के नतीजे दमदार रहने के चलते एफएमईसीजी कंपनी के शेयरों में तेजी आई। साथ ही कोटक बैंक, आईटीसी, मारुति, एशियन पेंट्स हरे निशान में है।

ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। लेकिन निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.18 प्रतिशत की गिरावट आई। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे ज़्यादा 1.5 प्रतिशत गिरावट आई। निफ्टी आईटी इंडेक्स भी 0.5 प्रतिशत गिर गया। जबकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।