बाजार लाल निशान पर, सेंसेक्स 269 अंक लुढ़का; निफ्टी 25650 के नीचे खुला

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Opened : शेयर मार्केट की शुरुआत आज बुधवार 14 जनवरी को कमजोर रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 269 अंक टूटकर 83358 के लेवल पर खुला। जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 83 अंकों की गिरावट के साथ 25648 के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की।

एशियाई बाजारों का रुख
बुधवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया। जापान के निक्केई 225 ने 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ पहली बार 54,000 का स्तर पार किया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी ऊपर रहा, जबकि कोसडैक में गिरावट थी। हांगकांग के हेंग सेंग के फ्यूचर्स तेजी के संकेत दे रहे थे।

गिफ्ट निफ्टी से संकेत
गिफ्ट निफ्टी लगभग 25,757 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 34 अंक कम है। इससे भारतीय बाजारों के कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं।

अमेरिकी बाजारों में गिरावट
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार वित्तीय शेयरों में बिकवाली के दबाव में नीचे रहे। डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 दोनों में गिरावट दर्ज की गई। वीसा और मास्टरकार्ड के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि जेपीमॉर्गन के शेयर 4.2 प्रतिशत टूटे। हालांकि, इंटेल और एएमडी जैसे टेक शेयरों में तेजी रही।

अमेरिकी महंगाई दर
दिसंबर में अमेरिकी उपभोक्ता महंगाई दर किराए और खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों की वजह से बढ़ी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में महीने दर महीने 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दिसंबर में साल दर साल यह दर 2.7 प्रतिशत रही, जो नवंबर के स्तर के बराबर है।

अमेरिका-ईरान तनाव
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान में प्रदर्शनकारियों की हिंसा को रोके जाने तक ईरानी अधिकारियों से सभी मुलाकातें रद्द करने की घोषणा की है। उन्होंने ईरान के नागरिकों से प्रदर्शन जारी रखने की अपील की।