Sunday, 12 May 2024
Trending
इलेक्ट्रिक व्हीकलऑटोमोबाइलकार

टाटा इलेक्ट्रिक कार के 2 नए वैरिएंट XT और XZ+ Lux लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टाटा मोटर्स ने टिगोर EV के दो नए वैरिएंट XT और XZ+ Lux लॉन्च किए हैं। अब इस इलेक्ट्रिक कार का शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपए हो गई है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपए है। अब इस इलेक्ट्रिक कार में कई अपडेट फीचर्स के साथ ज्यादा रेंज भी मिलेगी।

कंपनी का दावा है कि अब इसकी रेंज बढ़कर 315km हो गई है। यानी ये पुराने मॉडल की तुलना में 9km ज्यादा है। कार में मल्टी मोड फंक्शन के साथ ऑटोमैटिक ब्रेक लैम्प एक्टिवेशन मिलता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स की तरह, टिगोर EV में समान फोर-लेवल रीजेन ब्रेकिंग मिलती है। जो लेवल 0 रिजनरेशन को काट देता है और लेवल 3 पर यह सबसे मजबूत होता है। इससे चलते-फिरते बैटरी को रिचार्ज करने में मदद करता है। खासतौर से स्टॉप-गो ट्रैफिक या डाउन स्लोप में इस प्रकार ड्राइविंग रेंज को बढ़ाया जा सकता है। टिगोर ईवी के नए फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, स्मार्टफोन ऐप के जरिए इनडायरेक्ट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और स्मार्टवॉच-इंटीग्रेटेड कनेक्टिविटी फीचर शामिल हैं।

2 नए वैरिएंट: टिगोर EV XT वैरिएंट ने टिगोर EV XM को रिप्लेस किया है। इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे एडिशन फीचर्स मिलते हैं। XT वैरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए है। टिगोर EV XZ+ में अब क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और ऑटो हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स दिए हैं। इसकी कीमत 13.49 लाख रुपए है। टाटा ने एक नया टॉप-स्पेक XZ+ Lux वैरिएंट भी जोड़ा है, जो कंट्रास्ट ब्लैक रूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील के साथ आता है। इस वैरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपए है।

पावरट्रेन: अपडेटेड टिगोर ईवी में मौजूदा मॉडल जैसा ही पावरट्रेन मिलेगा। इसमें टाटा का एडवांस्ड जिपट्रॉन हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर दिया है जो 75hp और 170Nm का प्रोडक्शन करता है।

स्पीड: कंपनी के दावे के मुताबिक, टियोग EV 5.7 सेकेंड में 0 से 60kph की स्पीड पकड़ लेती है। टिगोर EV में 26kWh लिथियम-ऑयन बैटरी पैक यूनिट दी है। जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ IP67 वाटर और डस्ट-प्रूफिंग मानक दिए हैं।

मिनटों में चार्ज : टिगोर ईवी को फास्ट चार्जर की मदद से 60 मिनट में 0 से 80% तक किया जा सकता है। कंपनी इस पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी भी दे रही है।

About author

Articles

लेटेस्ट हिंदी समाचारों का पोर्टल। हर कदम आपके साथ चले। देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, गेजेट्स, स्टॉक मार्केट, निवेश, टैक्स एवं फाइनेंशियल समाचारों के लिए www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पढ़िए। समाचार मोबाइल, डेस्कटॉप और टेबलेट पर पढ़ने के लिए आज ही लॉग ऑन कीजिये www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पर।
Related posts
ऑटोमोबाइलकार

Tata की पावरफुल इलेक्ट्रिक कार Tigor EV लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 306Km

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने आज आखिरकार…
Read more
ऑटोमोबाइलकार

Tata Tigor EV कल होगी भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 350 Km ड्राइविंग रेंज

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स कल अपनी नई…
Read more
ऑटोमोबाइलकार

टाटा ने पेश की नई Tigor EV Unveils कार, 21,000 रुपये से बुकिंग शुरू

नई दिल्ली। देश की दिग्गज वाहन…
Read more
Newsletter
Become a Trendsetter
Sign up for Davenport’s Daily Digest and get the best of Davenport, tailored for you.