मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को हरे निशान पर खुलने के बावजूद बाजार में बिकवाली दिखी और दिन का कारोबार खत्म होते-होते यह एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया।
चाइना में कोरोना की चिंता में सेंसेक्स 635 अंकों की गिरावट के साथ 61067 पर और निफ्टी 186 अंकों की गिरावट के साथ 18199 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी में 741 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 42617 पर बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट मिडकैप शेयरों में दिखी और ये शेयर 1.58 फीसदी तक टूटे।हालांकि बाजार में फार्मा, हेल्थकेयर और आईटी इंडेक्स में मजबूती दिखी। फार्मा इंडेक्स में 2.39 फीसदी, हेल्थकेयर इंडेक्स में 2.67 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.53 प्रतिशत की तेजी रही।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज निफ्टी में सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, नेस्ले, विप्रो और इंफोसिस टॉप गेनर्स की लिस्ट में थे, जबकि इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे।
चीन में कोविड के बढ़ते मामले
एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस. रंगनाथन ने कहा, “बेंचमार्क इंडेक्स चीन और अन्य जगहों पर कोविड के बढ़ते मामलों से डर के कारण फिर से लुढ़क गए, लेकिन आज की गिरावट प्रतिभागियों के लिए अधिक ध्यान देने वाले रहे क्योंकि स्क्रीन पर लाल रंग पैथोलॉजी लैब्स, अस्पतालों और कोविड से संबंधित दवाओं में शामिल फार्मा काउंटरों को छोड़कर सभी जगह छा गए। हेल्थकेयर और आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल रंग में बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स हरे रंग में खुलने के बावजूद दोपहर के कारोबार में एक प्रतिशत से अधिक टूट गए। इससे पहले विकसित देशों के बाजारों में हरे निशान पर कारोबार हुआ था।”

