नई दिल्ली। Stock Market Update : शेयर मार्केट पर अब ग्रीनलैंड विवाद का इंपैक्ट दिखने लगा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 604 अंकों की गिरावट के साथ 82965 पर आ गया है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 182 अंकों की गिरावट के साथ 25511 पर आ गया है।
इंडिगो 3.61%, टेक महिंद्रा 3.37%, मारुति 1.18%, कोटक बैंक 1.10% की तेजी के साथ सेंसेक्स टॉप गेनर हैं। वहीं ICICI Bank 3.46% और रिलायंस 2.39% टूटकर सेंसेक्स टॉप लूजर हैं।
शेयर मार्केट की शुरुआत आज लाल कलर से हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 75 अंकों की गिरावट के साथ 83494 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 25653 पर खुला।
एशियाई बाजारों का हाल
सोमवार को एशियाई बाजार ज्यादातर कमजोर रहे। चीन से आने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क हैं। जापान का निक्केई 225 सूचकांक 0.85 प्रतिशत गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स के फ्यूचर्स भी कमजोर शुरुआत की ओर इशारा कर रहे थे।
वॉल स्ट्रीट का प्रभाव
अमेरिकी शेयर बाजार ने शुक्रवार का सत्र लगभग सपाट बंद किया। सप्ताह के दौरान सभी तीन प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। डॉऊ जोन्स 0.17 प्रतिशत और एस एंड पी 500 0.06 प्रतिशत गिरा। नैस्डैक कम्पोजिट भी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
ट्रंप के टैरिफ खतरे का असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को खरीदने की अनुमति न मिलने पर यूरोपीय देशों पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। इससे ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है और निवेशकों का मनोबल गिरा है।
रिलायंस के तीसरी तिमाही के नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही में 1.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 22,290 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी का कार्यशील राजस्व 10.5 प्रतिशत बढ़कर 2,69,496 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, EBIDTA मार्जिन 70 आधार अंक घटकर 17.3 प्रतिशत रह गया।

